Kabaddi Player Death : रेड करने के लिए मैदान में उतरे प्रसिद्ध कबड्डी खिलाड़ी की मौत, टूर्नामेंट्स में खेल रहा था खिलाड़ी
शारीरिक रूप से खिलाड़ी फीट होता है, लेकिन अगर खिलाड़ी को खेल के मैदान में ही अचानक ही हार्ट अटैक आ जाए तो हर किसी को हैरान कर देता है। ऐसा ही घटना पंजाब की फतेहगढ़ साहिब में हुआ है। फतेहगढ़ साहिब के मैदान में चल रही कबड्डी टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी की बीच मैदान मौत हो गई।
खिलाड़ी पंजाब में काफी प्रसिद्ध था और काफी टूर्नामेंट में प्रदर्शन कर चुका था, लेकिन जैसे ही खिलाड़ी रेड करने के लिए मैदान में उतारा तो उसकी मैदान के बीच में ही गिर गया। जब उसको अस्पताल में लेकर गए तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कबड्डी खिलाड़ी की मौत का पता चलते ही कबड्डी प्रेमियों में मायूसी छा गई।
आपको बता दे कि पंजाब के प्रसिद्ध कबड्डी खिलाड़ी बिट्टू बलियाल चल रही टूर्नामेंट में रेड करने के लिए उतरे थे। जैसे ही रेड करने के लिए उतरे तो वह मैदान में अचानक ही गिर पड़े। उसके गिरते ही दूसरे खिलाड़ियों व आयोजकों ने उसको संभाला और अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने बताया कि कबड्डी खिलाड़ी बिट्टू बलियाल की हार्ट अटैक आने के चलते मौत हुई है।
पहले ही डल चुके थे तीन स्टेंट
पंजाब के गांव रूपालहेड़ी निवासी बिट्टू बलियाल को पहले ही हार्ट अटैक आ चुका था। इसके बाद उसको सर्जरी के माध्यम से तीन स्टेंट डाल गए थे। इसके कारण कुछ दिनों तक कबड्डी से दूर रहे थे, लेकिन अब ठीक होने पर फिर से कबड्डी के मैदान में उतरे थे। परिवार के लोगों ने बताया कि बिट्टू बलियाल के माता-पिता व उसके बड़े भाई की मौत हो चुकी है। उनकी मौत के बाद बिट्टू मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर हो गया था, लेकिन उनका कबड्डी के प्रति काफी प्रेम था।
संगरूर के रहने वाले हैं बलियान
बिट्टू बलियाल मूल रूप से संगरूर जिले के भवानीगढ़ के गांव बलियाल के निवासी थे। वे अपने खेल के लिए जाने जाते थे और पंजाब के कई टूर्नामेंट्स में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके थे।
