अब बिना टिकट प्रयागराज के लिए ट्रेन में यात्रा नहीं कर पाएंगे यात्री, रेलवे हुआ सख्त

प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ रेलवे विभाग सख्त हो गया हैं। रेलवे विभाग को शिकायत मिल रही थी कि प्रयागराज जाने वाली अधिकतर ट्रेनों में यात्री बिना टिकट के यात्रा कर रहे हैं और रेलवे को इससे राजस्व में नुकसान हो रहा हैं। अब रेलवे विभाग ने बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने की योजना बनाई हैं।
इसके लिए स्पेशल टीमों को तैनात कर दिया हैं और बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े जाने पर यात्री को बीच रास्ते में ही उतार दिया जाएगा और वह व्यक्ति टिकट के बिना प्रयागराज तक यात्रा नहीं कर सकेगा। ईस्ट सेंट्रल रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे समेत सभी रेलवे के जोन को इसके लिए चेता दिया हैं।
जहां पर आदेश दिए हैं कि जो भी यात्री बिना टिकट के मिलता हैं उसको जुर्माना किया जाए और उसको बीच रास्ते में ही उतर दिए जाए। अगर फिर भी यात्री नहीं मानता हैं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
टिकट चेक करके ही चढ़ने दिया जाएगा ट्रेन में
प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में मुफ्त में सफर करने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए योजना बनाई हैं। रेलवे विभाग ने रणनीति बनाई हैं कि संघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर टिकट चेकिंग टीमें तैनात कर दिया गया हैं। जो ट्रेन में सफर करने वाले लोगों की टिकट की जांच करेगा।
\रेलवे अधिनियम के तहत न केवल भारी जुर्माना लगाया जाएगा, बल्कि जरूरत पड़ने पर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस दौरान रेलवे विभाग द्वारा बाहरी स्टेशनों पर तैनात किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने लोगों से अपील कि वह रेलवे विभाग का सहयोग करें और बिना टिकट ट्रेन में यात्रा नहीं करें। रेलवे की टीम के साथ आरपीएफ और जीआरपी की टीमें भी लगातार निगरानी कर रही हैं ताकि कोई अवैध रूप से यात्रा न कर सके।