हरियाणा

Automated Pension : हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब दिव्यांग व्यक्तियों को मिलेगा ऑटोमेटेड पेंशन का लाभ, जानिए कैसे

Automated Pension : स्वचालित योजनाओं की दिशा में आगे बढ़ते हुए हरियाणा सरकार ने दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) को ऑटोमेटेड पेंशन का लाभ देने का फैसला किया है। सरकार ने दिव्यांग पेंशन को भी परिवार पहचान पत्र से जोड़कर आटोमेटिक रूप से पेंशन बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है।

परिवार सूचना डेटा में 60% से अधिक दिव्यांग के रूप में सत्यापित दिव्यांगों के प्रासंगिक डेटा को हर महीने परिवार पहचान प्राधिकरण द्वारा प्रमाणित किया जाएगा। पात्र पाए गए ऐसे सभी दिव्यांगजनों का डेटा योजना द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड के अनुसार सेवा विभाग से साझा किया जाएगा।

दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने बताया कि सेवा विभाग के जिला अधिकारी पेंशन शुरू करने के लिए इन नागरिकों की सहमति लेने के लिए उनके पास जाएंगे। सहमति प्रदान करने वाले सभी दिव्यांगों की अगले महीने से पेंशन शुरू कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने परिवार पहचान नंबर जारी करने के लिए हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण की स्थापना की हुई है। इसका प्रयोग होने के बाद हरियाणा में दिव्यांगजन पेंशन प्राप्तकर्ताओं की संख्या 1 लाख 3 हजार से बढ़कर 1 लाख 84 हजार हो गई है जिसके और अधिक बढ़ने की संभावना है।

Read More: जाह्नवी कपूर ने सादगी में लगाया Hotness का तड़का, ग्लैमर दिखाने के लिए पहनी सिर्फ शर्ट

Back to top button