lord Vishnu Puja : फरवरी माह के पहला दिन कर देगा मालामाल, ये करे काम

Parvesh Mailk
3 Min Read
फरवरी माह के पहला दिन कर देगा मालामाल ये करे काम

lord Vishnu Puja : वीरवार का दिन जगत के पालनहार प्रभु श्री हरि (lord Vishnu Puja) का होता है। इसलिए इस गुरुवार यानि वीरवार के दिन विष्णु की जी विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही यह दिन देव गुरु बृहस्पति को भी प्रसन्न करने के लिए अच्छा माना गया है।

होगा धन लाभ

गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और माता तुलसी का पूजन करें। इसके बाद, तुलसी की जड़ को गंगाजल में धोकर पीले रंग के कपड़े में बांध दें। अब इस जड़ को धन के स्थान या अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से धन लाभ हो सकते हैं। इसके साथ ही तुलसी की जड़ को घर के मुख्य द्वार पर बांधने से भी विशेष लाभ देखने को मिल सकते हैं।

इस तरह करें पूजा

गुरुवार के दिन स्नानादि से निवृत होने के बाद भगवान विष्णु का ध्यान करें। इसके बाद भगवान विष्णु की पूजा के दौरान उन्हें तुलसी की मंजरी अर्पित करें। पूजा समाप्त होने के बाद इस मंजरी को पीले रंग वस्त्र में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से साधक को धन लाभ देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें :   agricultural plan : हरियाणा सरकार ने सात जिलों के किसानों दी बड़ी राहत, 31 करोड़ रुपये की राशि जल्द खातों में आएगी

जरूर करें ये काम

गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करना भी बहुत ही शुभ माना जता है। साथ ही इस दिन भगवान विष्णु को केले का भोग भी लगाया जाता है। गुरुवार की पूजा के दौरान विष्णु जी पीले फूल, चने की दाल और गुड़ का भोग जरूर लगाएं। ऐसा करने से साधक के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

ऐसे करें बृहस्पति देव को प्रसन्न

माना जाता है कि गुरुवार के दिन बृहस्पति चालीसा का पाठ करने से कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होती, जिससे साधक के वैवाहिक संबंध मजबूत होते हैं। इसके साथ ही गुरुवार के दिन बृहस्पति चालीसा का पाठ करने से जल्द विवाह के योग भी बनने लगते हैं।

 

डिसक्लेमर: ‘यह लेख विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य उन्हीं के आधार पर यह जानकारी केवल सूचना के लिए हैं।उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझे । उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

ये भी पढ़ें :   Khattu-Shyam To Haryana Train : हरियाणा से खाटूश्याम के लिए 2 स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी, यहां देखें टाइम- टेबल का शेड्यूल
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।