हरियाणा

TGT शारिरिक शिक्षक भर्ती के लिए 6 और 7 जुलाई को होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, अभ्यर्थी इन दस्तावेजों को रखें तैयार 

TGT शारिरिक शिक्षक भर्ती के लिए 6 और 7 जुलाई को होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, अभ्यर्थी इन दस्तावेजों को रखें तैयार

Haryana News: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा कुछ समय पहले TGT शारिरिक शिक्षक के पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया था। 1067 पदों के लिए 29 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन किया गया था। ऐसे में इस परीक्षा से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, उनके लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है।

परीक्षा परिणाम घोषित

आपको बता दें कि HSSC की तरफ से टीजीटी शारीरिक शिक्षक पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इन 1,067 पदों में मेवात काडर के 246 और शेष हरियाणा के 821 पद शामिल हैं। परीक्षा का परिणाम एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर उपलब्ध है।

दस्तावेज जांच के लिए रहें तैयार

जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल रहे हैं, उनको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इन अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 6 और 7 जुलाई को पंचकूला के सेक्टर- 16 स्थित अग्रवाल भवन में सुबह 08.30 बजे रिपोर्ट करने के लिए निर्देशित किया गया है।

ये डॉक्यूमेंट रखें तैयार

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ सभी मूल दस्तावेज, सभी दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों का सेट तथा डाउनलोड की गई आवेदन फार्म और स्क्रूटनी फार्म की स्वप्रमाणित प्रति ले जानी होगी। स्क्रूटनी फार्म आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:   Naveen naru arrested : हरियाणवी कलाकार नवीन नारु अरेस्ट, महिला सहयोगी से रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप

अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित डेट पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित नहीं होता है तो उसे बाद में कोई मौका नहीं दिया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार स्वयं जिम्मेदार होगा।

 

 

Vikas Malik

मेरा नाम विकास मलिक है। मैं पिछले 16 साल से पत्रकारिता में हूं। मेरी सेवाएं इंडिया न्यूज, इंडिया न्यूज हरियाणा, साधना न्यूज, एमएचवन न्यूज, साधना न्यूज हरियाणा, डीएन कॉलेज हिसार, खबरें अभी तक, चैनल वन न्यूज, न्यूज नेशन, माखन लाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी, नोएडा कैंपस, एएनबी न्यूज, लिविंग इंडिया न्यूज, टीवी हिंदुस्तान, युवा हरियाणा पर दी हैं। मेरा पत्रकारिता में चैनल हेड से लेकर सभी डिपार्टमेंट के अनुभव है।
Back to top button