देश-विदेश

Earthquake: हिमाचल में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, 3 से 4 की तीव्रता मापी गई

Earthquake: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में रविवार की सुबह 11 बजकर 22 मिनट पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, भूकंप से जिले में किसी प्रकार की अप्रिय घटना के होने का मामला सामने नहीं आया है। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान से 26 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है।

 

एक के बाद एक 3 झटके महसूस हुए

एक के बाद एक भूकंप के करीब 3 झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 से 4 होने की बात कही जा रही है। कुछ पल के लिए तो लोग पूरी तरह से सहम गए और अपने घरों से बाहर दौड़े आए, लेकिन अधिक समय तक यह स्थिति नहीं रही। भूकंप के झटके 15 से 20 सेकंड तक महसूस किए गए।

 

बता दें कि जिला चंबा भूकंप की दृष्टि से जॉन 5 में शामिल है, जिस वजह से जिला चंबा में अकसर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं। DC चंबा अपूर्व महाजन का कहना है कि रविवार सुबह आए भूकंप के झटकों की वजह से जिला चंबा में किसी प्रकार की अप्रिय घटना के घटित न होने की सूचना प्राप्त हुई है।

ये भी पढ़ें:   दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी, जल्द सड़कों पर दौड़ेंगी मोहल्ला बसें, बेहतर होगी कनेक्टिविटी
Back to top button