जींद में 750 बच्चों का ग्रुप-डी में सिलेक्शन, कल छुट्टी के बावजूद होंगे मेडिकल

HSSC द्वारा जारी किए गए ग्रुप डी के रिजल्ट में जींद जिले के करीब 750 अभ्यार्थियों का नाम फाइनल लिस्ट में आया है। सिलेक्शन के बाद अभ्यार्थी शुक्रवार को जींद के सिविल अस्पताल में मेडिकल के लिए पहुंचे। यहां अभ्यार्थियों की भीड़ उमड़ी और इसके अनुरूप व्यवस्था नहीं मिलने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।
हालांकि स्वास्थ्य महानिदेशक ने पहले ही मेडिकल को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे। जिस पर मेडिकल के लिए स्पेशल स्टाफ की डयूटियां लगाई गई थी। इसके बावजूद एक साथ सैंकडों की संख्या में चयनित प्रार्थियों की भीड़ उमड़ने के चलते अस्पताल में पूरा दिन अफरा-तफरी भरा माहौल रहा।
शुक्रवार को सिविल अस्पताल खुलते ही ग्रुप-डी के चयनित अभ्यार्थी सिविल सर्जन कार्यालय के आगे जमा हो गए। हर चयनित प्रार्थी जल्द से जल्द मेडिकल करवाना चाह रहा था। इसके चलते क्लर्कों के कमरे के अंदर तक चयनित प्रार्थी पहुंच गए। इस दौरान कई प्रार्थियों के अभिभावकों ने स्टाफ के साथ बहस तक भी हुई।
स्थिति बेकाबू होते देख स्वास्थ्यकर्मियों ने कमान संभाली और लाइनों में लगवा कर मेडिकल के फार्म लिए। पुलिस को भी व्यवस्था बनाने के लिए बुलाना पड़ा। ग्रुप-डी में चयनित प्रार्थी एक-एक कर मेडिकल करवाने के लिए कभी लैब, कभी ईसीजी तो कभी एक्स-रे के कमरों के बाहर खड़े हुए थे, जिसके कारण प्रतिदिन जांच और उपचार के लिए पहुंचने वाले सामान्य मरीजों को असुविधा हुई।
सिविल अस्पताल के एमएस डा. अरविंद ने बताया कि चयनित प्रार्थियों के मेडिकल को लेकर कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। शनिवार को भी मेडिकल के लिए स्टाफ को बुलाया गया है। मेडिकल के लिए स्पेशल डॉक्टरों की ड्यूटी लगी हुई है, जो चयनित प्रार्थियों की फिटनेस जांच कर रहे हैं।