Scholarship Scheme : केंद्र सरकार मेधावी विद्यार्थियों को हर साल देगा 12 हजार की छात्रवृत्ति, 30 को होगी परीक्षा
केंद्र सरकार की राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृति योजना परीक्षा 30 नवंबर को करवाई जा रही है। वह योजना आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी बच्चों को अपनी है। शिक्षा जारी रखने का संबल देता है। इस स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए भिवानी जिले में कुल 2,382 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। एनएमएमएसएस परीक्षा भिवानी शहर के आठ निर्धारित केंद्रों पर की जाएगी। सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ताकि कोई भी योग्य विद्यार्थी इस अवसर से वंचित न रहे।
बता दें कि इस परीक्षा की तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है। परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू होगी जो दोपहर 2 बजे तक संचालित करवाई जाएगी। विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 180 मिनट का समय मिलेगा। इस परीक्षा में केवल आठवीं कक्षा के विद्यार्थी ही हिस्सा ले रहे हैं। यह परीक्षा दो चरणों में होगी।
पहले भाग में विद्यार्थी की मानसिक योग्यता को आंचा जाएगा। इसमें 90 प्रश्न होंगे और सभी 1-1 नंबर के होंगे। दूसरे चरण में जनरल परीक्षा होगी। इसमें भी 90 प्रश्न 1-1 नंबर के होंगे। इसमें सामाजिक विज्ञान, गणित व विज्ञान के प्रश्न होंगे। गौरतलब है कि राजकीय और अनुदान प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी जो इस परीक्षा को पास कर लेंगे, उन्हें प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में दी जाएगी।
हर महीने एक हजार रुपये विद्यार्थियों के बैंक खाते में आएंगे। इससे विद्यार्थी नोट बुक, पैन, स्कूल बैग, जूते व अन्य चीजें खरीद पाएगा। यह आर्थिक सहायता उन मेधावी विद्यार्थियों के लिए बड़ा सहारा है जो परिवार की आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं।
परीक्षा के लिए 20 से लाइव हुए प्रवेश-पत्र
राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृति योजना परीक्षा हेतु पात्र परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 20 नवंबर से लाइव किए हैं। परीक्षार्थी अपना आधार नम्बर व जन्म तिथि भरकर प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र पर दिए दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर व समझकर उनका पालन करना सुनिश्चित करें।
किस केंद्र पर कितने विद्यार्थी देंगे परीक्षा
गोस्वामी चंद्रगिरी गल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल बावड़ी गेट पर 312, पीएमश्री गर्व, गल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल नजदीक सिविल अस्पताल में 312, राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल हनुमान ढाणी में 312, एसएसडी सीनियर सेकंडरी स्कूल सराय चौपटा में 312, सैनिक हाई स्कूल विद्या नगर में 312, श्रीमति फूला देवी गल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल में 312, टीआईटी सीनियर सेकंडरी स्कूल तोशाम रोड में 312 और दिनोद गेट स्थित वैश्य सीनियर सेकंडरी स्कूल में 198 परीक्षार्थी बैठेंगे।
कक्षा आठवीं के विद्यार्थी लेंगे हिस्सा
भिवानी के डीएमएस कपित शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृति योजना परीक्षा 30 नवंबर को करवाई जाएगी। परीक्षा के लिए भिवानी जिले के 2,382 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षार्थियों के लिए भिवानी शहर के विभिन्न स्थानों पर आठ स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। यह परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू होगी जिसमें कक्षा आठवीं के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में परीक्षा के सफल आयोजन बारे सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं।
