सीइटी को लेकर आया बड़ा अपडेट, आयोग ने जारी की डॉक्यूमेंट की सूची

CET Exam new update: हरियाणा में ग्रुप सी व डी की नौकरी का इंतजार करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जल्द ही सीइटी 2025 यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू करने वाला हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से सीइटी 2025 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट की सूची जारी कर दी हैं।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सीइटी में प्रयोग होने वाले कागजातों की सूची जारी करके आह्वान किया कि युवा जल्द से जल्द इन कागजातों को तैयार करवा ले, ताकि रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही इन का प्रयोग करके आवेदन कर सकें। कई बार देखने को मिलता है कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाती हैं, लेकिन आवेदन करने वाले के पास समय पर यह कागजात पूरे नहीं हो पाते। इसके कारण युवा उन नौकरियों से वंचित रह जाते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से पहले ही रजिस्ट्रेशन में प्रयोग होने वाले कागजातों की लिस्ट जारी कर दी हैं।
अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया होगी शुरू
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि आयोग सीइटी के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू कर रहा हैं। इसके तहत आवेदन करने वाले को एक बार ही रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। अगर किसी युवा ने दसवीं कक्षा पास की हैं और उस समय रजिस्ट्रेशन करवा लेता हैं। इसके बाद अगर वह 12वीं करता हैं तो उसमें आयोग की तरफ से अपडेट करने की सुविधा दी जाएगी। इसी तरह स्नातक करने के बाद भी इसमें अपनी प्रोफाइल को अपडेट कर सकता हैं। इसके बाद युवाओं को बार-बार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से निकलने के झंझट को खत्म हो जाएगा।
अब चार गुना की जगह पर 10 गुना उम्मीदवारों को बुलाएगा आयोग
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से स्क्रनिंग टेस्ट पास करने के बाद युवाओं को बुलाने की प्रक्रिया में बदलाव किया हैं। पहले जहां आयोग की तरफ से चार गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाता था, लेकिन अब इसमें संशोधन करके दस गुना उम्मीदवारों को बुलाने की योजना बनाई हैं। इसमें अधिक उम्मीदवारों को मौका मिलेगा।
अब नहीं मिलेंगे पांच अंक
पिछले सीइटी में स्क्रनिंग टेस्ट करने वाले युवाओं को आर्थिक व सामाजिक आधार पर पांच अंक दिए गए थे, लेकिन सीइटी 2025 में आर्थिक व सामाजिक आधार पर पांच अंक नहीं मिलेंगे। पिछले दिनों पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार के इस फैसले पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट के आदेश पर सरकार ने पांच एक के फैसले को वापस ले लिया हैं।