Movie prime

School Timings Changed : मोरनी में स्कूलों का समय में किया बदलाव, संशोधित किए आदेश

आदेशों में संशोधन करते हुए स्कूलों का समय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक करने के नए आदेश जारी किए हैं।

 
School Timings Changed  मोरनी में स्कूलों का समय में किया बदलाव, संशोधित किए आदेश

पंचकूला जिले के मोरनी क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और बच्चों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए अभिभावकों और पंचायत प्रतिनिधियों की मांग पर शिक्षा विभाग ने जो 15 नवंबर से स्कूलों का समय 9:30 बजे कर दिया गया था, उन आदेशों में संशोधन करते हुए स्कूलों का समय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक करने के नए आदेश जारी किए हैं। जिसको लेकर लोगों ने राहत की सांस ली है। इन नए आदेश से दुर्गम गांवों से आने वाले छात्रों को कुछ लाभ होगा।

जानकारी के अनुसार मोरनी में मुख्य समस्या बसों की टाइमिंग और स्कूल समय का मेल न होना था। सुबह बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे थे और वापसी में देर शाम घर पहुंच रहे थे, जिससे अभिभावकों में भी चिंता बढ़ गई थी। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने अब नया आदेश जारी किया है।

लोगों की मांग पर अब मोरनी में स्कूल सुबह 9 बजे से लगेंगे, जबकि दोपहर की छुट्टी 3 बजे होगी। विभाग का मानना है कि इस बदलाव से बच्चों की यात्रा आसान होगी और समय की समस्या काफी हद तक दूर होगी। शिक्षा विभाग द्वारा लोगों की मांग को पूरा किए जाने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपा शर्मा, जिला परिषद सदस्य रोमा राणा, सरपंच काजल शर्मा, मनोज कुमार, मंडल सचिव दीपक शर्मा, पूर्व सरपंच सुरेश पाल, हरबंस आदि ने शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया है।