इन सरकारी स्कूलों की सुंदरता का हर कोई कायल, सरकार ने दिया अवार्ड
हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने सरकारी स्कूलों को सुंदर बनाने के लिए मुख्यमंत्री स्कूल सौदर्यीकरण प्रतियोगिता की शुरुआत की हैं। सरकार की तरफ से स्कूलों की प्राथमिक स्कूल व माध्यमिक विद्यालय की अलग-अलग कैटेगिरी बनाई हैं। इसके लिए स्कूलों की सुंदरता के लिए प्रतियोगिता करवाई जाती हैं।
प्रदेश के हर जिले में डीसी के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया हैं और स्कूल को अवार्ड देने के लिए 400 अंक रखे गए हैं और इसके लिए अलग-अलग कैटेगिरी निर्धारित की गई हैं। जहां पर कमेटी कैटेगिरी के आधार पर अंक देती हैं। इसमें जो स्कूल सबसे ज्यादा अंक लेता हैं, उसको सरकार की तरफ से एक लाख रुपये का अवार्ड दिया जाता है।
ऐसी ही प्रतियोगिता में जींद जिले के गांव हरनामपुरा का राजकीय माध्यमिक विद्यालय ने मुख्यमंत्री स्कूल सौदर्यीकरण प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान हासिल किया हैं। इस स्कूल को सुंदर बनाने के लिए स्कूल के स्टाफ, ग्राम पंचायत व ग्रामीणों ने पूरा सहयोग दिया।
पूरे विद्यालय में नया भवन, सीसीटीवी कैमरे, पौधे, गमले, पार्क निर्माण, मुख्य इमारत एवं चारदीवारी पर पेंटिग, मुख्य द्वार, स्टेज निर्माण, पूरे फर्नीचर सहित व्यवस्थित पुस्तकालय कबाड़ में पड़े बैंचो की मरम्मत करवाकर उन पर बोर्ड व सनमाइका लगवाकर बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था की। कचरा निपटान, सामान्य व शौचालय सफाई, जल प्रबंधन की व्यवस्था करना और सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता में 400 अंकों में से जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए और एक लाख रुपये का इनाम जीता।
डीसी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई। जिसके सदस्य जिला वन अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रहे। कमेटी ने जिला जींद के सातों खंडों में प्रथम रहे विद्यालयों का निरीक्षण किया। पाया कि जिले उत्कृष्ट विद्यालय जो कि सभी मापदंडों पर खरा उतरा, मिडल स्कूल हरनामपुरा है। इसे मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान दिया।
मुख्याध्यापक अनंतपाल नैन ने बताया कि विद्यालय को सुंदर बनाने में विद्यालय स्टाफ, छात्रों, सरपंच, ग्राम पंचायत एवं सभी ग्रामवासियों का सहयोग रहा। इस सफलता पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष वर्मा, एसडीएम दलजीत सिंह, बीईओ सुरेश नैन, सरपंच प्रतिनिधि दिलबाग नैन, एसएमसी प्रधान लाखन सिंह ने स्टाफ को बधाई दी। इस अवसर पर अनन्तपाल नैन, संदीप सांगवान, सुरेश, कर्मवीर, मुनीष, देवेंद्र मोर, जसबीर, दिनेश, विनोद एवं मनदीप उपस्थित रहे।
प्राथमिक स्कूल में बरसोला का स्कूल रहा जिले में प्रथम
मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरसोला जिले में प्रथम स्थान पर रहा हैं। विद्यालय मुखिया करण सिंह ने बताया कि हर वर्ष स्कूलों में मुख्यमंत्री सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता होती है। इस वर्ष भी पहले ब्लाक स्तर की प्रतियोगिता हुई। फिर जिला स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इसमें 400 अंकों का आधार मान कर विद्यालयों का निरीक्षण किया जाता है। जिसमें प्राथमिक स्तर के विद्यालयों में राजकीय प्राथमिक स्कूल बरसोला ने बाजी मारकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय मुखिया करण सिंह ने बताया कि इस उपलब्धि में सभी अध्यापक साथियों ने पूरा सहयोग किया। विद्यालय के हर कार्य में बढ़-चढ़कर कर भाग लिया।
