Movie prime

जींद जिले के उचाना में बनेगा सरकारी कालेज, भूमि की तलाश शुरू 

सरकारी कालेज बनाने के लिए पंचायत विभाग द्वारा जमीन की तलाश शुरू कर दी। पहले विभाग ने गांव बड़ौदा, खटकड़, खेड़ी सफा, खरकभूरा एवं घसो खुर्द में कालेज निर्माण को लेकर हाइवे के पास भूमि की तलाश की
 
Uchana Vidhan Sabha Chhattar Aleva Government College
उचाना विधानसभा राजनीतिक तौर पर हाट सीट रहा हैं,

जींद जिले के उचाना में सरकारी कालेज बनाने के प्रयास तेज हो गए हैं। उचाना विधानसभा राजनीतिक तौर पर हाट सीट रहा हैं, लेकिन उचाना के आसपास के क्षेत्र में सरकारी कालेज नहीं हैं। हालांकि इस विधानसभा में पहले ही गांव छात्तर व अलेवा में सरकारी कालेज की शुरुआत हो चुकी हैं, लेकिन उचाना के आसपास के क्षेत्र में सरकारी कालेज नहीं हैं। ऐसे में लोगों की मांग है कि यहां पर भी कालेज का निर्माण किया जाए।

इसके लिए हरियाणा सरकार की तरफ से इस क्षेत्र में कालेज बनाने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। यहां तक कि इस क्षेत्र में भूमि की तलाश भी शुरू कर दी हैं। सरकारी कालेज बनाने के लिए पंचायत विभाग द्वारा जमीन की तलाश शुरू कर दी। पहले विभाग ने गांव बड़ौदा, खटकड़, खेड़ी सफा, खरकभूरा एवं घसो खुर्द में कालेज निर्माण को लेकर हाइवे के पास भूमि की तलाश की, लेकिन यहां पर जमीन उपलब्ध नहीं हो सकी।

विभाग की तरफ से गांव पालवां, भौंगरा एवं कसूहन गांव में जमीन उपलब्ध हैं। इन तीन गांवों में जमीन कालेज निर्माण को लेकर उपलब्ध खंड विकास कार्यालय उचाना द्वारा रिपोर्ट तैयार की हैं। रिपोर्ट तैयार करके अब मुख्यालय को भेजी जाएगी और यहां पर कालेज निर्माण की मंजूरी ली जाएगी।

हालांकि सरकार के नियमानुसार सरकारी कालेज की दूरी कम से कम 20 किलोमीटर होनी चाहिए, लेकिन अगर उचाना की बात की जाए तो पहले से गांव छातर व अलेवा में सरकारी कालेज बना हुआ हैं। ऐसे में विभाग के नियमों को पूरा करने के लिए विभाग जोड़ तोड़ में लगे हुए हैं। 

उचाना में बनेगा सरकारी कालेज

उचाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि सरकारी कालेज उचाना में बने इसको लेकर जमीन की तलाश की जा रही है। हाइवे सहित शहर के साथ लगते जो गांव है उनकी जमीन को लेकर रिपोर्ट खंड विकास कार्यालय ने उपलब्ध करवाई है। जो-जो वायदे उचाना की जनता से किए थे उन वायदों को पूरा किया जाएगा।