Movie prime

जींद की जुड़वां भाई-बहन ने किया कमाल, अब मिलेगी स्कालरशिप

गांव झील के जुड़वां भाई-बहन रीतिक व रीतिका ने दूसरे विद्यार्थियों के साथ परीक्षा दी थी। शिक्षा विभाग द्वारा जारी परिणाम में दोनों जुड़वां बहन-भाई ने परीक्षा को पास किया और शिक्षा विभाग द्वारा दी जाने वाली स्कालरशिप के लिए पात्र बने हैं। अब शिक्षा विभाग की तरफ से दोनों जुड़वां बहन भाई को प्रति माह 1000-1000 रुपये की स्कालरशिप दी जाएगी
 
नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कालरशिप (National Means-cum-Merit Scholarship) की परीक्षा
नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कालरशिप (National Means-cum-Merit Scholarship) की परीक्षा पास करके अपनी प्रतिभा का परचम लहराया

जींद जिले की जुड़वां भाई-बहन ने एक साथ नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कालरशिप (National Means-cum-Merit Scholarship) की परीक्षा पास करके अपनी प्रतिभा का परचम लहराया हैं। जुड़वां भाई-बहन राजकीय माध्यमिक विद्यालय झील में आठवीं कक्षा में पढ़ते हैं। शिक्षा विभाग की तरफ पिछले साल नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कालरशिप की परीक्षा का आयोजन किया था।

इसमें गांव झील के जुड़वां भाई-बहन रीतिक व रीतिका ने दूसरे विद्यार्थियों के साथ परीक्षा दी थी। शिक्षा विभाग द्वारा जारी परिणाम में दोनों जुड़वां बहन-भाई ने परीक्षा को पास किया और शिक्षा विभाग द्वारा दी जाने वाली स्कालरशिप के लिए पात्र बने हैं। अब शिक्षा विभाग की तरफ से दोनों जुड़वां बहन भाई को प्रति माह 1000-1000 रुपये की स्कालरशिप दी जाएगी। एक साथ पैदा हुए रीतिक व रीतिका द्वारा एक ही परीक्षा को एक साथ पास करने पर हर किसी ने खुशी जताई हैं। जहां पर दोनों को स्कूल प्रशासन की तरफ से सम्मानित किया।

राजकीय माध्यमिक विद्यालय झील के मुख्याध्यापक राजपाल श्योकंद ने बताया कि रीतिक व रीतिका दोनों जुड़वां बहन-भाई हैं और दोनों इकट्ठे ही उनके स्कूल में पढ़ते हैं। दोनों बच्चे पढ़ाई में काफी होशियार हैं और पिछले दिनों नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कालरशिप के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से आवेदन मांगे गए थे। इसमें दोनों जुड़वां बहन भाई के अलावा दूसरे छात्रों ने भी आवेदन किया था।

जहां पर एक साथ दोनों ने परीक्षा पास करके सभी को चौका दिया हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले उनके स्कूल के किसी भी विद्यार्थी ने नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कालरशिप को पास नहीं किया था, लेकिन दोनों बहन भाई ने परीक्षा पास करके अपनी प्रतिभा का परचम लहराया हैं। अब शिक्षा विभाग की तरफ से रीतिक व रीतिका को प्रति माह एक-एक हजार रुपये की स्कालरशिप दी जाएगी। स्कूल की तरफ से दोनों जुड़वां रीतिक व रीतिका को सम्मानित किया गया हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई हैं।