Movie prime

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में आध्यात्मिक संगम कार्यक्रम का आयोजन

Spiritual Sangam program organized in Chaudhary Ranbir Singh University.
 
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय

Jind News: चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में योग विज्ञान विभाग, शारीरिक शिक्षा विभाग तथा आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वावधान में वीरवार को "आध्यात्मिक संगम" कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में योग, अध्यात्म एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस अवसर पर योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रोफेसर कुलदीप नारा ने विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के कुशल नेतृत्व एवं सतत प्रेरणा के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में इस प्रकार के आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन विद्यार्थियों को आत्मविकास, योग और भारतीय संस्कृति की ओर प्रेरित करने में सहायक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन के सहयोग के प्रति भी कृतज्ञता प्रकट की। कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के मुख्य वक्ता अनिल देशवाल एवं डॉ. नरेश जागलान का भी प्रोफेसर नारा द्वारा विश्वविद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

मुख्य वक्ता अनिल देशवाल ने "रोडमैप टू सक्सेस एंड माइंड मैनेजमेंट" विषय पर विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किए। अपने मोटिवेशनल लेक्चर, फिजिकल एक्टिविटी एवं आर्ट ऑफ लिविंग की विशिष्ट क्रियाओं के माध्यम से उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया, जिससे उन्हें मानसिक एकाग्रता, सकारात्मक सोच और आत्मसंयम के महत्व को समझने का अवसर मिला।

वहीं, डॉ. नरेश जागलान ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि "जिंदगी जिंदादिली के साथ जी जानी चाहिए।" उन्होंने जीवन में संतुलन बनाए रखने, कठिन परिस्थितियों का डटकर सामना करने और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमें निरंतर अभ्यास, एकाग्रता और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए। उन्होंने आगामी 18 फरवरी को आयोजित होने वाले आध्यात्मिक संगम खेती, खेल और विरासत का नस्ल बचाओ, फसल बचाओ कार्यक्रम में आने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर डॉ. जयपाल सिंह राजपूत, सहायक प्राध्यापक, योग विज्ञान विभाग ने प्रभावशाली मंच संचालन किया, जिससे कार्यक्रम को एक सुव्यवस्थित एवं प्रेरणादायक दिशा मिली। 

कार्यक्रम के अंत में डॉ. वीरेंद्र कुमार आचार्य, सहायक प्राध्यापक, योग विज्ञान विभाग ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों, वक्ताओं, आयोजकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. जितेंद्र कुमार (प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, एनएसएस), डॉ. अतुल सहारण, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. ज्योति मलिक सहित कई संकाय सदस्य, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस आध्यात्मिक संगम कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को न केवल योग और अध्यात्म के गहरे आयामों से परिचित कराया, बल्कि उनके मानसिक, शारीरिक एवं आत्मिक उत्थान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।