हरियाणा में बिना HTET पास शिक्षकों की होगी बंपर भर्ती, स्कूलों में पार्ट टाइम टीचर होंगे तैनात
Teacher job Haryana: हरियाणा प्रदेश में सरकार हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) के बिना पास किए ही शिक्षकों की बंपर भर्ती करने जा रही है। नई शिक्षा नीति को सही तरीके से लागू करने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से राजकीय स्कूलों में पार्ट टाइम टीचरों की नियुक्ति की जाएगी। इसकी खास बात यह है कि इसमें हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का पास होना अनिवार्य नहीं है। सरकार की तरफ से इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया हैं और जल्द ही इन टीचरों की भर्ती की जाएगी। नई शिक्षा नीति को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए इन टीचरों की नियुक्ति भारत सरकार के मिनिस्ट्री आफ कल्चरल एंड अफेयर्स व देश की जानमारी संस्थाओं के माध्यम से इनकी नियुक्ति की जाएगी। ऐसे में सरकारी स्कूलों में टीचरों की बंपर भर्ती होने वाली हैं।
अंशकालीन होगे यह टीचर, तैयार किया पूरा सिलेबस
सरकारी स्कूलों में शिक्षा के सत्र को सुधारने के लिए पार्ट टाइम तैनात होने वाले टीचरों के लिए सरकार की तरफ से पूरा सिलेबस तैयार कर लिया हैं। इन टीचरों की नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही जारी की जाएगी। हालांकि यह टीचर अंशकालीन यानी पार्ट टाइम होंगे। इन टीचरों को प्रतिदिन दो घंटे ही छात्रों को पढ़ाना होगा। नए शिक्षा सत्र से पहले इन टीचरों की नियुक्ति की जाएगी और जैसे ही नया सत्र शुरू होगा हरियाणा के सरकारी स्कूलों में ही टीचर बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आएंगे। हालांकि टीचरों की नियुक्ति के साथ ही शिक्षकों के संगठनों में विरोध का स्वर फूटने लगा हैं और उनका कहा है कि इससे शिक्षा का सत्र सुधरने वाला नहीं है, बल्कि गिरावट आएगी। इसके लिए सरकार को नियमित कर्मचारियों की भर्ती करनी चाहिए ताकि शिक्षा की क्वालिटी में सुधार हो सके। लेकिन सरकार की तरफ से इसक लगभग पूरा प्लान तैयार कर लिया हैं।
महिलाओं को 33 प्रतिशत व जाति आधार पर भी आरक्षण मिलेगा
केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ का कहना है कि यह टीचर पार्ट होंगे, लेकिन इसमें आरक्षण की सभी नियमों का पालन किया जाएगा। टीचरों की नियुक्ति में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा आवेदन करने वाले युवाओं की उम्र 18 से 42 साल के बीच में होगी। वहीं एससी, एसटी सहित दूसरी आरक्षण प्राप्त कैटेगरी को तीन साल की आयु में छूट दी जाएगी।
9240 रुपये मिलेगा वेतनमान
केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ ने बताया कि इन टीचरों की नियुक्ति प्राइमरी स्कूलों में होगी। इसमें टीचर को प्रतिदिन दो घंटे की ड्यूटी रहेगी। इसके लिए टीचर को प्रत्येक माह 9240 रुपये दिए जाएंगे।
प्रत्येक गांव में एक टीचर होगा तैनात
निदेशक के अनुसार गांव में प्राइमरी स्कूल में एक ही टीचर की नियुक्ति की जाएगी। अगर किसी गांव में दो प्राइमरी स्कूल हैं तो उसमें भी उसी अध्यापक को ड्यूटी देनी होगी। जहां पर अध्यापक एक-एक घंटे की ड्यूटी देगा। अगर कोई गांव बड़ा हैं तो उस परिस्थिति में अध्यापकों की संख्या को बढ़ाया जा सकता हैं।
