Muft Bijli Yojana : बिजली मुफ्त योजना की हुई शुरुआत, जल्द से आनलाइन करें आवेदन

Parvesh Mailk
2 Min Read
बिजली मुफ्त योजना की हुई शुरुआत जल्द से आनलाइन करें आवेदन

Muft Bijli Yojana : पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है। यह पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूवल एर्जनी (Muft Bijli Yojana) के तहत शुरू किया गया है। इमसें हर एक घर को फ्री बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इस स्कीम को पीएम मोदी ने 15 फरवरी 2024 को लॉन्च किया था। इससे ग्रामीण लोगों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है।

यह एक सब्सिडी योजना है, जिसमें घर की छप पर सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी दी जाएगी। यह सब्सिडी 40 फीसद होगी। इससे 1 करोड़ घरों को फायदा मिलने की उम्मीद है। इस स्कीम के तहत सरकार 75,000 करोड़ रुपये हर साल खर्च करेगी।

 

किसके लिए क्या है आइडियल साइज

अगर आपका मंथली बिजली खर्च 150 यूनिट (Muft Bijli Yojana) है, तो आपको 1 से 2 kW का सोलर पैनल लगाना चाहिए। इसके लिए सरकार 30 हजार से 60 हजार रुपये तक सब्सिडी देगी।

ये भी पढ़ें :   big breaking news  : इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी को गोलियों से भूना, 4 लोगों पर किए दर्जनों फायर

मंथली बिजली खर्च 150 से 300 यूनिट होने पर 2 से 3 kw सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार 60 से 78 हजार रुपये देगी।

वही 300 से ज्यादा मंथली यूनिट खर्च होने पर 3 kw का सोलर पैनल लगाना होगा। इसके लिए सरकार 78 हजार रुपये देगी।

कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। स्टेप 2: रजिस्ट्रेशन के लिए स्टेट, इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रबूशन कंपनी, बिजली बिल नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल दर्ज करें। स्टेप 3: मोबाइल और कंज्यूमर नंबर से लॉगिन करें। स्टेप 4: इसके बादल ऑनलाइन एप्लीकेशन फिल करें। स्टेप 5: Discom से अप्रूवल का इंतजार करें।

स्टेप 6: अप्रूवल के बाद Discom के रजिस्टर्ड वेंडर से सोलर पैनल लगवाएं। स्टेप-7: इंस्टॉलेशन के बाद प्लांट की डिटेल दर्ज करें और नेट मीटर के लिए अप्लाई करें। स्टेप-8: नेट मीटर इंस्टॉलेशन और Discom जांच के बाद पोर्टल से कमीशनिंग प्रमाणपत्र तैयार करेंगे। स्टेप-9: इसके बाद पोर्टल पर बैंक डिटेल और कैंसिल चेक जमा करें। स्टेप 10: इसके 30 दिनों के अंदर बैंक अकाउंट में सब्सिडी मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें :   Jind से नई पहल : सुनील जागलान देश भर में यूनिफार्म पंचायती राज व्यवस्था लागू करने के लिए काम करेंगे
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।