EPFO Gifts For Merchant : इपीएफओ ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफ़ा, बढ़ाई एडवांस फंड निकालने की लिमिट

Parvesh Mailk
4 Min Read
EPFO gave a big gift to its employees, increased the limit for withdrawing advance funds.

EPFO Gifts For Merchant : इपीएफओ नें कर्मचारीयों को हाल ही में एक बड़ा तोहफा भेंट किया है। बता दें कि, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organization) ने PF से पैसे निकालने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। इपीएफओ ( EPFO) ​​ने ऑटो मोड सेटलमेंट की शुरुआत की है । ऑटो मोड सेटलमेंट के तहत 6 करोड़ से अधिक PF सदस्यों को फायदा होगा। यह एक ऐसी सुविधा है जो PF सदस्यों को आपातकालीन स्थिति में फंड मुहैया कराती है।  इसके तहत अब 3 दिन के अंदर आपके बैंक खाते में पैसे भेज दिए जाएंगे।

कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा

पाठकों को बता दें कि, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO Gifts For Merchant) की इस ऑटो मोड सेटलमेंट के तहत कर्मचारी इमरजेंसी समय में अपने EPF से एडवांस पैसे निकाल सकते हैं। EPFO ​​अपने सब्सक्राइबर्स को कुछ तरह की इमरजेंसी के लिए फंड से पैसे निकालने की सुविधा देता है। इसमें इमरजेंसी बीमारी का इलाज, शिक्षा, शादी और घर खरीदना शामिल है। आप इनमें से किसी भी एक इमरजेंसी के लिए PF अकाउंट से एडवांस फंड निकाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें :   Electricity Department Vacancy 2024 : बिजली विभाग में दसवीं पास के लिए निकली 2610 पदों पर भर्ती, फटाफट करें आवेदन

ऑटो मोड सिस्टम से होगा क्लेम सेटलमेंट

  • आपातकाल स्थिति में इस फंड के क्लेम सेटलमेंट के लिए ऑटो मोड की शुरुआत अप्रैल 2020 में ही कर दी गई थी।
  • लेकिन उस समय तब सिर्फ बीमारी के लिए ही पैसे निकाले जा सकते थे।
  • लेकिन अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organization) द्वारा इसका दायरा बढ़ा दिया गया है।
  • बीमारी, शिक्षा, शादी और घर खरीदने के लिए भी आप ईपीएफ से पैसे निकाल सकते हैं।
  • इसके साथ ही अब सब्सक्राइबर बहन या भाई की शादी के लिए भी एडवांस फंड निकाल सकते हैं।

 अब ऐसे निकाले एडवांस फंड

  • सबसे पहले आपको ईपीएफओ पोर्टल पर लॉग इन करें ! इसके लिए यूएएन और पासवर्ड की जरूरत होती है।
  • लॉग इन करने के बाद आपको ऑनलाइन सर्विसेज में जाएं और फिर क्लेम सेक्शन को चुनें।
  • फिर आपको बैंक खाते को वेरिफाई करें। इसी बैंक खाते में एडवांस का पैसा आएगा।
  • अब आपको अपने बैंक खाते के चेक या पासबुक की कॉपी अपलोड करें।
  • फिर आप कोई कारण बताएं कि, आप पैसे क्यों निकाल रहे हैं।
  • अब आपको कुछ आगे की प्रक्रिया अपनाकर आवेदन करें! तीन से चार दिन में पैसे आपके खाते में आ जाएंगे।
ये भी पढ़ें :   SSC CGL Vacancy 2024 : एसएससी ने सीजीएल  के 17,727 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, फटाफट करें आवेदन

कितना निकाल सकतें है एडवांस फंड

  • ईपीएफ खाते से एडवांस फंड की सीमा बढ़ा दी गई है ! पहले यह सीमा 50,000 रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है।
  • एडवांस निकालने का काम ऑटो सेटलमेंट मोड कंप्यूटर के जरिए होगा ! किसी से मंजूरी की जरूरत नहीं है।
  • तीन दिन के अंदर पैसा आपके खाते में आ जाता है ! हालांकि, आपको कुछ दस्तावेज जमा कराने होंगे।
  • इसमें केवाईसी, क्लेम रिक्वेस्ट के लिए पात्रता, बैंक अकाउंट डिटेल्स शामिल हैं।
  • इसके बाद आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organization) से आसानी से पैसा निकाल सकतें है।

 

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।