Increase lifespan of geyser : पुराना से पुराना गीजर करेगा नए जैसा काम, बस सर्दी शुरू होने से पहले कर लें ये काम

Parvesh Mailk
3 Min Read
Even the old geyser will work like new, just do this work before winter starts.

Increase lifespan of geyser : सर्दियां आते ही घर-घर में गीजर की जरूरत महसूस होने लगती है। पर अक्सर लोग सोचते हैं कि उनका पुराना गीजर ठंड में ठीक से काम नहीं करेगा, जिसके कारण नए गीजर खरीदने की सोचते हैं। लेकिन अगर आप कुछ आसान उपायों पर ध्यान दें, तो आपका पुराना गीजर भी नए जैसा ही काम करेगा। इससे न सिर्फ आपके पैसे बचेंगे, बल्कि पूरे सर्दियों में गर्म पानी की सुविधा भी बनी रहेगी।

Increase lifespan of geyser: गीजर को यूज करने से पहले करें ये जरूरी काम

1. गीजर की सफाई
गीजर के अंदर लंबे समय तक इस्तेमाल करने से गंदगी और जंग जमा हो जाती है, जिससे उसकी परफॉर्मेंस घट जाती है। साल में कम से कम एक बार गीजर की सफाई जरूर करें। सफाई के लिए आप विशेषज्ञ की मदद ले सकते हैं या खुद भी कर सकते हैं।

2. थर्मोस्टैट की जांच
गीजर का थर्मोस्टैट पानी को गर्म करने का मुख्य हिस्सा होता है। अगर यह खराब हो जाता है तो गीजर ठीक से काम नहीं करता। ठंड शुरू होने से पहले थर्मोस्टैट की जांच करवा लें और अगर जरूरत हो तो उसे बदलवा दें।

ये भी पढ़ें :   Dew Fog Smog Frost : सर्दियों के मौसम में जानें: ओस, कोहरा, धुंध और पाले में क्या है अंतर
Even the old geyser will work like new, just do this work before winter starts.
Even the old geyser will work like new, just do this work before winter starts.

3. हीटर एलिमेंट की जांच
गीजर का हीटर एलिमेंट उसका सबसे अहम हिस्सा होता है। अगर यह खराब हो गया तो गीजर बिलकुल काम नहीं करेगा। इसीलिए हीटर एलिमेंट को नियमित रूप से चेक करवाएं और आवश्यकता हो तो इसे भी बदलवा लें।

4. प्रेशर रिलीफ वाल्व की जांच
गीजर के अंदर दबाव को नियंत्रित करने के लिए प्रेशर रिलीफ वाल्व होता है। अगर यह वाल्व ठीक से काम नहीं कर रहा है तो गीजर में विस्फोट का खतरा बढ़ सकता है। वाल्व की जांच करवा कर सुनिश्चित करें कि यह सही से काम कर रहा हो।

5. गीजर का इंसुलेशन चेक करें
गीजर का इंसुलेशन गर्म पानी को लंबे समय तक गर्म बनाए रखता है। अगर यह खराब हो गया है तो गीजर को पानी गर्म करने में ज्यादा समय लगेगा। इसलिए इंसुलेशन की भी जांच करवा कर इसे दुरुस्त करवा लें।

इन आसान उपायों को अपनाकर आप अपने पुराने गीजर को नए की तरह उपयोग कर सकते हैं। इस तरह से न केवल आपका गीजर बेहतर तरीके से काम करेगा, बल्कि ठंड में आपको पानी गर्म करने के लिए बार-बार इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें :   caste reservation : सुप्रीम कोर्ट बोला, आरक्षण से लाभान्वित हो चुकी जातियों को आरक्षण की कैटेगरी से बहार निकाला जाए
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *