वायरल
पार्टी मना रहे अफसर का बांध में गिरा महंगा मोबाइल, पंप लगाकर बहाया लाखों लीटर पानी

Chhattisgarh News: लाख रुपए का मोबाइल फोन ढूंढने के लिए एक फूड इंस्पेक्टर ने डैम का लाखों लीटर पानी बहा दिया. इतनी मात्रा में पानी से डेढ़ हजार एकड़ खेतों की सिंचाई की जा सकती थी. भीषण गर्मी में जब पानी के लिए ग्रामीण इलाके में त्राहिमाम मचा है तब इस तरह पानी बहाना बहुत बड़ी लापरवाही है.
Kanker News: पंखाजूर में एक फूड इंस्पेक्टर ने पानी में गिरा अपना महंगा मोबाइल निकालने के लिए बांध का लाखों लीटर पानी ही बहा दिया. एक फोन के खातिर बहाए गए पानी से डेढ़ हजार एकड़ खेतों की सिंचाई की जा सकती थी. हालांकि, अफसर का कीमती मोबाइल फोन तो मिल गया लेकिन अब खराब हो चुका है.