वायरल

पार्टी मना रहे अफसर का बांध में गिरा महंगा मोबाइल, पंप लगाकर बहाया लाखों लीटर पानी 

Chhattisgarh News: लाख रुपए का मोबाइल फोन ढूंढने के लिए एक फूड इंस्पेक्टर ने डैम का लाखों लीटर पानी बहा दिया. इतनी मात्रा में पानी से डेढ़ हजार एकड़ खेतों की सिंचाई की जा सकती थी. भीषण गर्मी में जब पानी के लिए ग्रामीण इलाके में त्राहिमाम मचा है तब इस तरह पानी बहाना बहुत बड़ी लापरवाही है.

 

Kanker News: पंखाजूर में एक फूड इंस्पेक्टर ने पानी में गिरा अपना महंगा मोबाइल निकालने के लिए बांध का लाखों लीटर पानी ही बहा दिया. एक फोन के खातिर बहाए गए पानी से डेढ़ हजार एकड़ खेतों की सिंचाई की जा सकती थी. हालांकि, अफसर का कीमती मोबाइल फोन तो मिल गया लेकिन अब खराब हो चुका है.

ये भी पढ़ें:   Success Story: 23 साल की इस लड़की ने बंजर जमीन पर शुरू की स्ट्रॉबेरी की खेती, अब हर महीने कमा रही लाखों

Sudesh Poonia

मैं पत्रकार सुदेश पूनियां, पिछले साढ़े तीन साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं। पिछले काफी समय से डिजीटल मीडिया और You Tube Dharatal News चैनल पर कार्यरत हूं। मेरा हरियाणा की राजनीति और खबरों में काफी अनुभव है।
Back to top button