Farmer death on border : खनौरी-दातासिंहवाला बार्डर पर किसान की मौत, आंदोलन के बीच आगे बढ़ते समय सिर में आकर लगी थी कोई चीज

Clin Bold News
2 Min Read
Farmer death on border: Farmer died on Khanauri-Datasinghwala border, something hit his head while moving ahead amid the movement

हालात नाजुक, देखें बार्डर के हालात

Farmer death on border : हरियाणा-पंजाब के दातासिंहवाला-खनौरी बॉर्डर पर बवाल मचा हुआ है। करीब एक घंटे तक यहां स्थिति तनाव पूर्ण रही। पुलिस ने किसानों काे खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले चलाए। वहीं प्लास्टिक की गोलियां चलाई गई हैं। आंदोलन की अगुआई कर रहे किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा है कि खनौरी बॉर्डर पर एक युवा किसान की मौत हो गई है। वह दो बहनों का इकलौता भाई था।

 

किसान नेताओं का कहना है कि खनौरी (संगरूर) में किसान प्रदर्शन दौरान एक युवा किसान की मौत हो गई है। युवक शुभकरमन बठिंडा में रामपुरा इलाके के बल्लो गांव का रहने वाला था। शुभकरमन की बॉडी पटियाला के राजेंद्रा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल लाई गई है।

 

शुभकरमन पुत्र चरणजीत सिंह के सिर में कोई चीज लगने की वजह से हैड इंजरी हुई, जिसमें उसकी मौत हो गई।

बताया गया है कि प्रदर्शन दौरान शुभकरमन पुत्र  चरणजीत सिंह के सिर में कोई चीज लगने की वजह से हैड इंजरी हुई, जिसमें उसकी मौत हो गई। प्रदर्शन स्थल से ही युवक को खनौरी के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे गाड़ी में ही मृतक (Farmer death) घोषित कर दिया गया।  खनौरी बॉर्डर पर पुलिस से हुई झड़प में 50 से ज्यादा किसानों को हल्की और गहरी चोटें भी आयी हैं। 12 घायल अभी पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं बैरिकेडिंग के इस तरफ घायल हुए किसान को नरवाना के सिविल अस्पताल में लाया गया है।

ये भी पढ़ें :   Jind Synthetic track : जींद के खिलाड़ियों को साैगात : 9 करोड़ रुपये से बनेगा सिंथेटिक ट्रैक, नगर परिषद ने लगाया टेंडर

 

ये भी पढ़ें :-

Farmer Protest : खनौरी-दातासिंहवाला बार्डर पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, प्लास्टिक की गोलियां चलाई, 100 से ज्यादा किसान घायल

 

Share This Article