इधर हिसार के खेड़ी चाैपटा से 2 बजे हजारों ट्रैक्टर करेंगे उचाना, नरवाना होते हुए खनौरी-दातासिंहवाला बार्डर कूच
Farmer protest 2.0 : हिसार जिले के खेड़ी चौपटा से दोपहर बाद दो बजे हजारों ट्रैक्टरों के साथ किसान दातासिंहवाला खनौरी बार्डर की तरफ कूच करेंगे। बबलू मिर्चपुर समेत दूसरे किसान नेताओं ने कहा कि उनका कूच पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा, वह किसी तरह का हंगामा नहीं चाहते। खेड़ी चौपटा से उचाना, नरवाना होते हुए बार्डर पर जाकर डेरा डालेंगे और उसके बाद अगली काल के अनुसार रणनीति बनाएंगे।
वहीं दूसरी तरफ दातासिंहवाला बार्डर पर किसानों के दिल्ली कूच के दौरान हुई हिंसा में पंजाब के किसान शुभकरमन की मौत जींद जिले की सीमा में हुई है। इसको लेकर जींद प्रशासन ने वीरवार देर शाम को घटनास्थल पर पहुंच कर पैमाइश की। इससे कहा जा रहा है कि धारा 144 के बावजूद पंजब के किसान भारी संख्या में हरियाणा सीमा में घुसे। इस पर जींद प्रशासन धारा 144 की अवहेलना करने पर भी केस दर्ज करने की तैयारी में है। इसके अलावा पंजाब के किसान की मौत के मामले में भी जींद पुलिस जांच करेगी। इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि जलियावाला बाग का मंजर सुना था, लेकिन यहां वहीं मंजर दोहराया गया। किसानों के ट्रैक्टरों को तोड़ा गया और ट्राली से घसीटते हुए किसानों को बुरी तरह पीटा गया। बैरिकेड्स को पार कर सादी वर्दी में आए व्यक्तियों द्वारा कोहराम मचाया गया, वो कौन है, इसका पता नहीं है। युवा किसान को सिर में गोली में मारी गई है, जबकि संविधान यह कहता है कि पैर में गोली मारी जाए। जब तक युवा किसान की मौत पर कोई कार्रवाई नहीं होती, सरकार से कोई बातचीत नहीं की जाएगी।
दातासिंहवाला बार्डर पर एक युवा किसान की मौत होने पर राजस्व विभाग व सीन आफ क्राइम की टीम जांच करने पहुंची। इससे पता लगाया गया कि मौत हरियाणा की सीमा में हुई या पंजाब में। इसको लेकर राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। यहां पटवारी व अन्य कर्मचारियों ने पैमाइश कर पाया कि जहां बैरिकेड्स लगाए हैं, उससे 540 मीटर आगे तक हरियाणा की सीमा है। साइन बोर्ड भी हरियाणा की सीमा के अंदर हैं। इसलिए युवा किसान की मौत होने का मामला हरियाणा पुलिस का बनता है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तय होगी कार्रवाई
यह सही है कि पंजाब के किसानों ने हरियाणा की सीमा में आकर हिंसा की है। यहां धारा 144 लगाई गई है। इसके बावजूद भी पराली जलाकर इसकी अव्हेलना की गई। इसको लेकर केस दर्ज किया गया है। युवक की मौत को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
सुमित कुमार, एसपी
पटियाला प्रशासन को लिखा गया पत्र
जिले में धारा 144 घोषित है। इसके बावजूद पंजाब की ओर से काफी संख्या में किसान आ रहे हैं। यह सीधे तौर पर धारा 144 का उल्लंघन है। इसको लेकर पंजाब के डीसी को पत्र लिखा गया है कि वे जींद की ओर किसानों को नहीं आने दें। प्रशासन ने मौके पर जांच की है। इसे साफ हो गया है कि सभी किसान जींद जिले की सीमा में आंदोलन कर रहे थे।
मोहम्मद इमरान रजा, डीसी।