Farmer protest : किसान नेताओं की रिहाई की रिहाई की मांग काे लेकर गिरफ्तारी देने जींद पहुंचे प्रदेश भर के किसान

Parvesh Mailk
3 Min Read
किसान नेताओं की रिहाई की रिहाई की मांग काे लेकर गिरफ्तारी देने जींद पहुंचे प्रदेश भर के किसान

प्रसाशन का रहा ये जवाब, देखें पूरा घटनाक्रम

Farmer protest : पिछले महीने 13 फरवरी को दातासिंहवाला-खनौरी बार्डर पर गिरफ्तार किए गए किसान नेता अक्षय नरवाल, प्रवीन मदीना, वीरेंद्र कोयल की रिहाई की मांग को लेकर वीरवार को प्रदेश भर से किसान जींद एसपी कार्यालय का घेराव करने और अपनी गिरफ्तारी देने के लिए पहुंचे।

गोहाना रोड पर लघु सचिवालय के बाहर धरना देकर बैठक का आयोजन किया गया और एसपी कार्यालय की तरफ कूच से पहले ही प्रशासन ने किसानों की कमेटी के साथ मीटिंग कर तीनों नेताओं को सोमवार से पहले रिहा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों (Farmer protest) ने गिरफ्तारी के फैसले को वापस ले लिया। धरने पर जींद, सोनीपत के अलावा प्रदेश भर से किसान संगठन पहुंचे थे।

 

भारतीय किसान संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष विकास सिंसर, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुशील नरवाल, प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका खरकरामजी, संदीप चहल, किसान सभा से मास्टर बलबीर, अंकित मदीना, अजय नरवाल, जाटू खाप 84 के प्रधान रामकिशन फौजी, नरेंद्र ढांडा, सुभाष कोयल समेत किसान नेताओं ने कहा कि बार्डर से गिरफ्तार किए गए किसान नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर पिछले एक माह से वह आंदोलन के रास्ते पर हैं।

ये भी पढ़ें :   Hisar Airport : हिसार हवाई अड्डे से 7 शहरों के लिए उड़ान भरेंगी फ्लाइट, जानिए कौन कौन से रुट हुए फाइनल

 

कथूरा गांव में धरना दिया जा रहा है तो जींद प्रशासन से भी हर तरह से अपील की जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें रिहा नहीं किया गया तो उन्हें एसपी कार्यालय के घेराव और अपनी गिरफ्तारी देकर जेल भरने का फैसला लेना पड़ा। गोहाना रोड पर लघु सचिवालय के सामने लगाए गए धरने पर किसानों ने प्रशासन को स्पष्ट कहा कि या तो अक्षय नरवाल, वीरेंद्र और प्रवीन को रिहा किया जाए या फिर उन्हें भी जेल में डाला जाए।

 

अगर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो सभी किसान एसपी कार्यालय के बाहर ही पक्का मोर्चा लगाएंगे। जींद के अलावा सोनीपत समेत प्रदेश के कई जिलों से किसान यहां पहुंचे थे। किसानों (Farmer protest) के इरादों को देखते हुए प्रशासन ने किसानों की कमेटी के साथ मीटिंग बुलाई और एसपी सुमित कुमार ने कमेटी को आश्वासन दिया कि साेमवार तक तीनों नेताओं को रिहा कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें :   Khattu-Shyam To Haryana Train : हरियाणा से खाटूश्याम के लिए 2 स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी, यहां देखें टाइम- टेबल का शेड्यूल

 

प्रियंका खरकरामजी ने कहा कि एसपी के साथ सार्थक माहौल में बातचीत हुई है। उन्हें सोमवार तक का आश्वासन मिला है। उन्हें उम्मीद है कि किसान नेताओं (Farmer protest) पर लगे मुकदमों को भी खारिज किया जाएगा। विकास और सुशील ने कहा कि प्रशासन यह मान चुका है कि तीनों निर्दोष हैं।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।