Movie prime

जींद में NH के साथ बनेंगे लेवल-3 के पांच ट्रामा सेंटर, देखें कहां-कहां मिली मंजूरी

हरियाणा के जींद जिले में तीन ट्रामा सेंटर बनने जा रहे हैं। ये ट्रामा सेंटर हाईवे के आसपास बनाए जाएंगे, ताकि सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायल को तुरंत उपचार की सुविधा मिल सके। इससे हादसों में होने वाली कैजुअल्टी कम हो सकेगी। 
 
Jind trauma centre

हरियाणा के जींद विधानसभा में सोमवार को पेश हुए हरियाणा के बजट में जींद जिले को कैंसर मरीजों के लिए डे केयर सेंटर को छोड़कर कोई नई सौगात नहीं मिली है। इसमें एनसीआर की राशि से पहले घोषित हुए लेवल 3 के पांच ट्रामा सेंटर व 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लाक बनाने की घोषणा को बजट में फिर से दोहराया गया है।

जिले में लगभग सात नेशनल हाईवे बन चुके है, इसलिए सभी सुविधाओं से लैस ट्रामा सेंटर जिला मुख्यालय पर बनाने की मांग की जा रही थी। इस बजट में मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ट्रामा सेंटर बनाने की घोषणा नहीं होने से लोगों को मायूसी हाथ लगी। 

फरवरी माह में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनसीआर के बजट से नेशनल हाईवे के साथ पांच जगह पर लेवल तीन के ट्रामा सेंटर बनाने की मंजूरी मिली थी। जिले के जुलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सफीदों नागरिक अस्पताल, अलेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उचाना नागरिक अस्पताल, नरवाना के नागरिक अस्पताल में लेवल तीन ट्रामा सेंटर खोले जाने है। 

हालांकि इसमें अलग से कोई भवन नहीं बनाया जाएगा। ट्रामा सेंटर के लेवल तीन में केवल इमरजेंसी में गंभीर मरीजों के इलाज में प्रयोग होने वाले उपकरणों को बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा सड़क हादसे में घायल मरीज को तुरंत ही खून उपलब्ध हो सके, इसके लिए पांचों जगह पर ब्लड स्टोर यूनिट स्थापित की जाएगी। 


फिलहाल जींद के नागरिक अस्पताल को छोड़कर दूसरी जगह पर ब्लड स्टोर यूनिट नहीं हैं। इसमें 14 जिलों के लिए 201.29 करोड़ रुपये की राशि मंजूरी की थी। जहां पर 18 फरवरी को एनसीआर के अंतर्गत आने वाले 14 जिलों में लेवल तीन के ट्रामा सेंटर बनाने के लिए 26 करोड़ 30 लाख 26 हजार रुपये की राशि जारी की थी। इसमें जींद जिले को नौ लाख 35 हजार रुपये जारी हो चुके है। जहां पर पांच जगह की इमरजेंसी के लिए उपकरण खरीदने की रिपोर्ट मांगी जा चुकी है।

50 बेड क्रिटिकल केयर ब्लाक का नक्शा हो चुका है तैयार

बजट में सरकार द्वारा हर जिले में 50 बेड क्रिटिकल केयर ब्लाक बनाने की घोषणा की है। जींद के नागरिक अस्पताल में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन ग्रांट्स 2022-23 के तहत पिछले वर्ष ही मंजूर हो चुका है। 

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की टीम ने अस्पताल में जगह का चयन कर चुकी है और पिछले सप्ताह ही क्रिटिकल केयर ब्लाक का नक्शा भी बन चुका है, लेकिन इस बजट में क्रिटिकल केयर ब्लाक बनाने के लिए दोहराया गया है। हालांकि क्रिटिकल केयर ब्लाक बनाने के बाद नागरिक अस्पताल में बेडों की क्षमता 250 हो जाएगी और गंभीर मरीजों को इसका लाभ मिलेगा।

कैंसर मरीजों को मिलेगी डे केयर सेंटर की सुविधा


जिले में कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बजट में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हर जिले में कैंसर मरीजों के लिए डे केयर सेंटर बनाने की घोषणा की है। यह कैंसर मरीजों के लिए वारदात साबित होगा और कैंसर से गंभीर मरीजों को यहां पर इलाज मिल सकेगा।