Movie prime

Jind drug free village :जींद के 15 गांव, 6 वार्ड नशा मुक्त घोषित, इन गांवों के 39 युवाओं ने छोड़ा नशा

 
Five villages of Narwana in Jind declared six wards drug free
Jind drug free village : हरियाणा के जींद जिले में दर्जनों गांव नशा मुक्त घोषित हो चुके हैं। पुलिस विभाग की टीम द्वारा इन गांवों में नशे की लत में फंसे युवाओं को नशा छुड़ाने में मदद की। उनका उपचार करवाया और पूरे गांव को नशा मुक्त बनाने में सहयोग किया। 

Jind drug free village : जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के गांव सिंगवाल में ड्रग्स के खिलाफ एकजुटता व ड्रग मुक्त समाज को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ग्राम पंचायत व पुलिस प्रशासन द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में एडीजीपी हिसार मंडल डा. एम रवि किरण मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे।

 कार्यक्रम में 25 गांवों के सरपंच, पंचायत सदस्य व गणमान्य व्यक्तियों सहित युवा व महिलाओं ने भाग लिया। एडीजीपी डा. एम रवि किरण ने गांव गुरथली, हथो, सिंसर, सिंगवाल, कर्मगढ़, अमरगढ़, काब्रच्छा, खरैंटी, गढ़वाली, जैजैवंती, अलीपुरा, खरक भूरा, हाड़वा, अंबरसर, खातला, जींद के वार्ड नबर 15 व 16, नरवाना के वार्ड 11 व 12, उचाना का वार्ड तीन व सफीदों का वार्ड 10 को ड्रग मुक्त गांव व वार्ड के सम्मान से नवाजा। 

डा. एम रवि किरण ने संबोधित करते हुए कहा कि हिसार मंडल में ड्रग की डिमांड को नियंत्रित करने के लिए मंडल के सभी छह जिलों में प्रयास किया जा रहा है। पुलिस टीमें ड्रग से प्रभावित गांवों में डोर-टू-डोर सर्वे कर ड्रग से पीड़ित व्यक्तियों की पहचान करती है। पुलिस टीमों द्वारा जिला जींद के 132 गांवों में सर्वे किया गया है। सर्वे के दौरान टीमों ने 1234 व्यक्तियों की पहचान की है, जो ड्रग की लत की गिरफ्त में हैं। चिह्नित किए गए ड्रग पीड़ितों में से 646 का उपचार शुरु करवाया गया है। 

जिला जींद में करीब 130 ड्रग पीड़ितों ने नशा छोड दिया। एडीजीपी ने कहा कि जिन गांवों को ड्रग मुक्त किया है, वहां की पंचायतों को सचेत रहना पड़ेगा। जो युवा नशे की आदत से छुटकारा पा रहे हैं, उन्हें अच्छा माहौल व सहयोग की लगातार जरूरत है। एडीजीपी ने लोगों से अपील की है कि कुछ लोग अपनी इज्जत के डर से नशे का इलाज करवाने के लिए सामने नहीं आते। 

उन्होंने ऐसे लोगों से अनुरोध किया कि भले ही सामने न आएं, लेकिन अपने स्तर पर इलाज जरूर करवाएं। इस अवसर पर एडीजीपी ने नशे के खिलाफ अच्छा काम करने वाले लोगों वजीर सिंह पुनिया, आजाद सिंह दूहन मुख्य अध्यापक, राजेश कुमार प्रधान पंचग्रामी, रामकुमार रानौलियां खाप सचिव सहित, ड्रग की लत छोड़कर समाजसेवा के कार्य में लगे सुनील कुमार बधावड़ को भी सम्मानित किया गया।