Unauthorized colony in Jind : जींद : जिला नगर योजनाकार मनीष दहिया ने जींद, उचाना, नरवाना और सफीदों में अवैध कालोनियों की सूची तथा उनका किल्ला-खसरा नंबर सार्वजनिक करते हुए यहां जमीन न खरीदने की अपील की है। डीटीपी ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति इन अवैध कालोनियों में जमीन की खरीद-फरोक्त न करें। कुछ भू-माफियाओं द्वारा गैर कानूनी रूप से शहर की परिधि में आने वाले क्षेत्र में कालोनियां काटने का मामला सामने आया है।
शहर और इसके आसपास कई जगहों पर कृषि योग्य जमीन पर अवैध रूप (jind me avaidh colony) से निर्माण कर कालोनियां काटी जा रही हैं। इसके लिए सरकार द्वारा गाइड लाइन भी जारी की हुई है। बावजूद इसके नियमों को ताक में रखकर धड़ल्ले से अवैध रूप से निर्माण किए जा रहे हैं।
इन अवैध कालोनियों की जानकारी की (jind avaidh colony ki list) सार्वजनिक
डीटीपी मनीष दहिया ने बताया कि जींद शहर में किल्ला नम्बर/खसरा नंबर 260//16/2/1, 16/2/2, 24,288//5/2/1, 283//1/1,260//13/2,17,25/2,25/1,282//5/1/1/2,5/1/1/1,260//18/1 तथा गांव बिरोली में 11//14,15,17,24 नंबर जमीन अवैध है। विभाग की अनुमति के बिना यहां निर्माण नहीं किया जा सकता।
उचाना में 57//21,22,61//1,2,9,10,11,12,19,20,20,21,22 तथा नरवाना में 215//6,7,8,9,12,13,14, 15,216// 10,11 व सफीदों खंड के गांव खेड़ा खेमावती में 80//1/1,10,81//4,5,6,7,54//6/2,7/1 मे भू माफिया द्वारा अनाधिकृत कालोनी काटी हैं।
इन कालोनियों के लिए विभाग से न तो कोई लाइसेंस/सीएलयू/एनओसी ली हे और न ही अनुमति ली गई है। मनीष दहिया ने कहा कि उपर दिये गए किला नम्बर/खसरा नंबर में बिक्री के लिए किसी भी प्रकार के अनुबंध/पूर्ण भुगतान समझौते/पावर आफ अटार्नी को पंजीकृत/निष्पादित न करें।