haryana hps promotion : हरियाणा के चार डीएसपी बनेंगे आईपीएस, सरकार ने यूपीएससी को भेजे नाम

Parvesh Mailk
2 Min Read
हरियाणा के चार डीएसपी बनेंगे आईपीएस सरकार ने यूपीएससी को भेजे नाम

haryana hps promotion : हरियाणा को 13 एचपीएस की लाटरी लगने वाली है और उनका आईपीएस बनने का सपना जल्द ही साकार होने वाला है।

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 13 एचपीएस (हरियाणा पुलिस सेवा) अधिकारियों को आईपीएस के रूप में प्रमोट करने का फैसला किया है। इससे जुड़ी फाइल मंजूरी के लिए संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) को भेजी है।

यूपीएससी की मंजूरी के बाद इन अधिकारियों को आईपीएस प्रमोट कर दिया जाएगा। हरियाणा (haryana hps promotion ) हरियाणा के चार डीएसपी बनेंगे आईपीएस, सरकार ने यूपीएससी को भेजे नाम) में डीएसपी स्तर के अधिकारियों को आईपीएस के रूप में प्रमोट किए जाने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। प्रमोशन के मुद्दे पर पूर्व क्रिकेट और डीएसपी जोगेंद्र शर्मा ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है।

उन्होंने लिस्ट में अपना नाम नहीं होने पर सवाल उठाए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मंजूरी के बाद मुख्य सचिव द्वारा बृहस्पतिवार की (haryana hps promotion ) रात सभी अधिकारियों के इंटेग्रिटी सर्टिफिकेट क्लीयर कर दिए। भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार वर्ष 2020 के लिए पांच, 2021 के लिए 4 तथा वर्ष 2022 के लिए 4 पदों को एचपीएस से आईपीएस के रूप में प्रमोट करने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें :   heat wave : मौसम विशेषज्ञों की भविष्यवाणी, होली पर चलने लगेंगी लू, प्री मनसून का यह रहेगा हाल
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।