Indian Singer Murder Story : पिछले कुछ वर्षों से जनता के बीच में लोकप्रिय गायकों की हत्या बदले भावना की से या फिर आंतकगतिविधियों के कारण माना जा रहा है। इसमें लोकप्रिय पंजाबी सिंगर के साथ-साथ हिंदी गायकों की हत्या भी हुई जो जनता के बीच में जाकर ताल-ताल से मिलाकर अपनी प्रस्तुति देते थे। इसलिए वे अपने जनसमर्थकों में गायकी को लेकर बहुत मशहूर थे। आए जानें उन 6 गायकों की हत्या बेरहमी से की है।
अमर सिंह चमकीला और अमरजोत कौर की हत्या के बारें में जानें
सन् 1980 के दशक में अमर सिंह चमकीला पंजाबी इंडस्ट्री (Indian Singer Murder Story) का बड़ा नाम थे। बता दें कि, 80 के दशक में हर नौजवान की जुबां पर चमकीला के गाने थिरकते थे। चमकीला की हत्या महज 27 साल की उम्र मे गोली मारकर कर दी गई थी। पाठकों को बता दें की,अमर सिंह चमकीला अपनी पत्नी अमरजोत कौर के साथ स्टेज पर प्रस्तुति देते थे। साल 1988 में एक कार्यक्रम के बाद अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत लौट रहे थे, तब दो तीन नकाबपोश ने उन पर गोलियों की फौछार कर दी गई थी। इस दौरान दोनों की मौत हो गई थी।
धार्मिक गीतों के मशहूर गायक गुलशन कुमार की हत्या के बारे में
गायक गुलशन कुमार का नाम बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों में शामिल किया जाता है। गुलशन कुमार बॉलीवुड गीतों के साथ-साथ धार्मिंक गानों और भजनों में अपनी सुरीली आवाज देते थे। साल 1997 में गुलशन कुमार को मुंबई के एक मंदिर के बाहर 16 गोलियां मारी गईं जिसके बाद गायक (Indian Singer Murder Story) की मौत हो गई थी।
धार्मिक गीत और भजन गाने वाले मशहूर गायक अजय पाठक की हत्या के बारे में
धार्मिक गीतों और भजन कीर्तनों में सुरीली आवाज देने वाले अजय पाठक, अपने चाहने वालों में बहुत मशहूर थे। साल 2019 में यूपी (उत्तर प्रदेश) के शामली में अंतरराष्ट्रीय भजन गायक व उनकी पत्नी और बेटी की घऱ में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बारे में
कल ही यानी 29 मई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की दूसरी डेट एनिवर्सरी थी। आज से ठीक दो साल पहले सिद्धू मूसेवाला की 6 हमलावरों ने गोलियां से भूनकर उनकी हत्या कर दी थी। बता दें, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई पहले से ही जेल में कैद हैं और आरोप है कि उसने जेल में बंद रहते हुए ही पंजाबी गायक की हत्या की साजिश रची थी।
हरियाणवी गायिका संगीता की हत्या के बारे में
हरियाणा के लोकगीत प्रोग्रामों में हिस्सा लेने वाली लोकप्रिय गायिका संगीता की साल 2022 में हत्या कर दी गई थी। संगीता की हत्या (Indian Singer Murder Story) का आरोप उनके दोस्त अनिल और रवि पर लगाया गया था। कथित तौर पर संगीता को 10 नींद की गोली देकर उनका गला रेतकर हत्या की गई थी।