Gold Price Today: सोने की कीमत में आई तगड़ी गिरावट, तुरंत जानिए 22 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट

Gold Price Today: देशभर में इन सोना-चांदी की कीमत में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है , जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है। अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर कतई भी देरी नहीं करें, क्योंकि बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं। सोना अपने हाई लेवल रेट से काफी सस्ते में बिक रहा है, जो खरीदारी करने का सुनहरा मौका है।
सोना उच्चतम स्तर से करीब 9,000 रुपये सस्ते में बिक रहा है। दूसरी ओर शादियों के सीजन के चलते बाजारों में अब ग्राहकों की काफी भीड़ दिख रही है, जो हर किसी का दिल जीत रही है। आपने सोना खरीदारी का मौका हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा।
मार्केट में 24 कैरेट/22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत कम हुई। पिछले 24 घंटे में दाम 220 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। देशभर में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 60,140 रुपये रही। इसके अलावा 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 55,090 रुपयेरही है।
इन शहरों में जानिए सोने का ताजा रेट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 60,860 रुपये दर्ज की गई, 22 कैरेट (10 ग्राम) का रेट 56,800 रुपये रहा। इसके साथ ही कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 60,710 रुपये दर्ज किया गया। इसके साथ ही 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 55,650 रुपये रहा।
मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 60,710 रुपये रहा। इसके साथ ही 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 55,650 रुपये रही। चेन्नई में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 52,285 रुपये रहा। 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 47,927 रुपये रही।
भुवनेश्वर में सोने की कीमत 160 रुपये (प्रति 10 ग्राम) की गिरावट हुई। मार्केट में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का रेट 60,710 रुपये दर्ज किया गया। 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 55,650 रुपये रही।
ऐसे चेक करें सोने का रेट
खरीदारी करने से पहले आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद लोगों को एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी। इसलिए आप सुबह उठकर पहले रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।