Haryana Housing Scheme News : हरियाणा सरकार ने बीपीएल परिवारों के लिए एक खुशखबरी दी है। ऑनलाईन पोर्टल पर बीपीएल ग्रामीण आवास योजना का नोटिफिकेशन जारी हो गया हैं। 4 जून को आचार संहिता खत्म होने के बाद बीपीएल परिवारों के लिए आवास योजना के आवेदन प्रवेश किये जाएंगे। पाठको कोे बता दें कि, दोबारा से विधानसभा चुनावों के लिए 15 सितंबर को फिर से आचार सहिंता लागू होगी। इसलिए अब 95 दिन आचार संहिता खुली रहेगी तो जून में बीपीएल ग्रामीण आवास योजना के फार्म भरे जाएंगे।
बीपीएल कार्ड में क्या होना आवश्यक है?
यदि किसी के पास बीपीएल कार्ड है वो ही फार्म को अप्लाई कर सकता हैं और जिसकी इनकम अधिक हैं वो अपनी अपील लगवा सकता हैं। आपकी इनकम कम अधिक ना हो तो उसके लिए आप इनकम सर्टिफिकेट बनवा लो और फैमिली आईडी अपडेट करवा लो। तभी आप इस आवास योजना (Haryana Housing Scheme News) का फायदा उठा सकते हो। इसलिए आज से बीपीएल कार्ड में कानूनी रुप से कुछ कमी है, उसे जल्द ही पूरा करें।
बीपीएल योजना के लिए आवश्यक दास्तावेज
- हरियाणा डोमिशियल।
- फैमिली आईडी में इनकम वेरिफाई होना चाहिए।
- फैमली आईड़ी मे बैंक जुड़ा होना चाहिए।
- फैमली आईडी वाला मोबाईल नंबर होना चाहिए।
- वोटर आईडी होना चाहिए।
- बैंक की पासबुक
- इनकम सर्टिफिकेट