खुशखबरी: अब चौपटा से चंडीगढ़ की बस सेवा शुरू, देखिए पूरा टाइम टेबल

हरियाणा के नाथूसरी चौपता से अब चंडीगढ़ के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो गई है।
Chopta to Chandigarh Bus: हरियाणा के नाथूसरी चौपटा से अब चंडीगढ़ के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो गई है।जिसका लाभ अब आम जनता को मिलने वाला है।बता दें कि इस बस सेवा का लाभ राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को होगा ।
क्या है समय
जानकारी के मुताबिक रोजाना सुबह 4:00 बजे ये बस नाथूसरी चौपटा से चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी। जिसके बाद शाम 5:30 बजे ये बस चंडीगढ़ से चौपटा के लिए निकलेगी।
इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी
इस सफर के दौरान ये बस सेवा चौपटा, भट्टू, अग्रोहा मोड़, बरवाला, कैथल अंबाला, पंचकुला से होकर गुजरेगी। यानी इन जगहों के यात्री भी इस बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
यदि आप भी सोनी बस सर्विस की इस बस सेवा का सफर करना चाहते हैं तो दिए गए नंबरों से बुकिंग करवा सकते हैं।
ये है बुकिंग के नंबर
9416756509
94 683 56639
रोजाना सुबह 4 बजे चलेगी
राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों के लोगों को होगा फायदा
शाम को वापस आयेगी बस
ये रहेंगे बीच के स्टेशन
ये है समय सारिणी
ये है बुकिंग के नंबर
94167-56509