वायरल

Gori Nagori: गोरी नागोरी के साथ हुई मारपीट, पुलिस वालों ने मदद की बजाय सेल्फी लेकर भेज दिया घर, जानें पूरा मामला

Gori Nagori: फेमस डांसर गोरी नागोरी को तो आप सभी जानते ही होंगे। गोरी नागोरी (Gori Nagori) ने जब से बिग बॉस के मंच पर कदम रखा तब से लोकप्रियता में कई गुना की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

गोरी नोगरी को दूसरे नाम शकीरा से भी जाना जाता है। उनका डांस कार्यक्रम देखने के लिए लोगों की भीड़ इस कदर पागल हो जाती है कि फैंस की फैंस आपा खो बैठते हैं।

गोरी नागोरी को लेकर बड़ी खबर

हाल ही में गोरी नागोरी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि गौरी नागोरी 22 मई को अपनी बहन की शादी में अजमेर के किशनगढ़ पहुंची थीं। शादी हेली मैक्स होटल में थी, जहां उनके साथ बुरी तरह मारपीट हुई। गोरी नागोरी बड़ी बहन की शादी में अपने मैनेजर और अन्य साथियों के साथ अजमेर पहुंची थीं, लेकिन वहां किसी बात को लेकर उनका अपने जीजा से झगड़ा हो गया। इसके बाद ये मामला इतना आगे बढ़ गया कि दोनों लोगों में मारपीट शुरू हो गई।

गोरी नागोरी ने आपबीती सुनाते हुए बताया की मुझे बाल खींचकर पीटा गया। मेरे कई साथियों को गंभीर चोट आई है। मैनेजर बुरी तरह घायल हो गया है।  बाउंसर का सिर फट गया है।  बिगड़ते हालात को लेकर गोरी पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाने पहुंचीं। जहां पुलिस ने ना तो उनकी बात सुनी और ना ही रिपोर्ट दर्ज की। उल्टा पुलिस वालों ने उनके साथ सेल्फी लेकर उन्हें घर भेज दिया।

गोरी नागोरी ने पुलिस वालों से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन जब उन्हें पुलिस से मदद नहीं मिली, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया. वीडियो में गोरी घटना को विस्तार से बताते हुए दिख रही हैं।

घटना की वीडियो उन्होंने अपने ऑफिसियल अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर कर रखी है

Sudesh Poonia

मैं पत्रकार सुदेश पूनियां, पिछले साढ़े तीन साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं। पिछले काफी समय से डिजीटल मीडिया और You Tube Dharatal News चैनल पर कार्यरत हूं। मेरा हरियाणा की राजनीति और खबरों में काफी अनुभव है।
Back to top button