CRUISE 1 Ton Portable Turbo AC : केवल ₹1200 में लपक लो CRUISE 1 Ton Portable Turbo एसी ! फिट करने की झंझट भी नहीं

Parvesh Mailk
3 Min Read
Grab CRUISE 1 Ton Portable Turbo AC for only ₹ 1200! No hassle of fitting

CRUISE 1 Ton Portable Turbo AC : यदि आपका रुम अबकी गर्मियों में कूलर-पंखे की हवा से ठंडा नहीं हो पा रहा है, तो आपके के लिए एक खुशखबरी लाए है। आपको अबकी गर्मियों में जितनी गर्मी का तापमान बढ़ रहा है। उतना ही एसी के दामों में गिरावट आ रही है। अब आप केवल 12 सौ रुपये में सस्ता मिल रहा है और रुम में कहीं भी फिट होता है।

CRUISE 1 Ton Portable Turbo AC के बारे में पूरा विवरण

  • क्रूज कंपनी का यह पोर्टेबल एसी 1Ton की कैपेसिटी में आता है जो की 50 डिग्री के तापमान पर भी बढ़िया कॉलिंग प्रदान करने में सक्षम है।
  • इस पोर्टेबल एसी में आपको एलसीडी डिस्प्ले के साथ-साथ एडवांस टेक्नोलॉजी भी मिलती है।
  • जिसकी सहायता से आप इस पोर्टेबल एसी को अपने फोन से भी कंट्रोल कर सकते हैं, इस पोर्टेबल एसी में आपको कहीं भी ले जाने की सुविधा मिल जाती है।
  • इस पोर्टेबल एसी को आपको फिट करने की भी आवश्यकता नहीं है आप इस पोर्टेबल इसी को अपनी किचन, ऑफिस या फिर लॉबी में रख सकते हैं।
  • आराम से, इस पोर्टेबल एसी में आपको कई सारे एडवांस मोड मिल जाते हैं, जो की ऑटोमेटिक काम करते हैं।
  • कुल मिलाकर यह पोर्टेबल एसी एक आम भारतीय नागरिक के लिए सबसे बेस्ट पोर्टेबल एसी है। कैपेसिटी वाले स्प्लिट एयर कंडीशनर भी फेल है।
  • इस पोर्टेबल एसी को ई-कॉमर्स वेबसाइट यानी फ्लिपकार्ट पर क्रूज कंपनी द्वारा पूरे ₹40000 में लिस्ट किया गया था।
  • मगर अब समर सेल्स ऑफर्स में इस पोर्टेबल एसी की नई कीमत सिर्फ 34000 है।
  • अब आप कहेंगे इस पोर्टेबल एसी को ₹1200 में कैसे खरीदा जाए तो आपको बता दें ई-कॉमर्स वेबसाइट यानी फ्लिपकार्ट इस पोर्टेबल एसी पर EMI का ऑप्शन भी दे रही है।
  • ईएमआई के तहत आप सिर्फ इस पोर्टेबल एसी को ₹1200 की मंथली किस्तों पर घर ला सकते हैं।
  • साथ ही साथ अगर आप इस पोर्टेबल एसी के लिए अपनी बैंक के क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करते हैं तो आप इस पोर्टेबिलिटी पर भारी छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि आप इस पोर्टेबल एसी को खरीदना चाहते हैं या फिर EMI पर खरीदना चाहते हैं, तो आप अभी फ्लिपकार्ट पर जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें :   today horoscope : आज कोनसा होगा अशुभ काम , किसकी किस्मत में होगा शुभ काम, आइए जानें क्या कहते है आपके सितारे
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।