Haryana GJ University Free Education : हरियाणा में कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारियों के हित में एक अहम बड़ी खुशखबरी आई है। पाठकों को बता दें कि, गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ने कौशल कर्मचारियों के भलाई में बड़ा कदम उठाया है। विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले HKRN डी ग्रुप के कर्मचारियों के बच्चों की पूरी फीस और ग्रुप सी के बच्चों की 75 फीसदी फीस माफ कर दी जाएगी। यह व्यवस्था यूनिवर्सिटी के सभी कोर्सों के लिए लागू की गई है।
कौशल कर्मचारियों के बच्चों के मुफ्त फीस के बारे कुलपति ने क्या कहा है ?
गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हरियाणा (Haryana GJ University Free Education) के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया है कि, कई ऐसे कर्मचारी है जो यूनिवर्सिटी में काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं। उनकी तनख्वाह नियमित कर्मचारियों की तुलना में काफी कम है। अब उनके बच्चे भी उच्च शिक्षा ग्रहण करने की उम्र के हो गए हैं। साथ ही उनकी आजीविका का साधन केवल विश्वविद्यालय से मिलने वाली तनख्वाह ही है। विश्विद्यालय ने इन कर्मचारियों को राहत देने के लिए बच्चों की फीस माफ करने का फैसला लिया है।
फीस इस सत्र से मुफ्त की जाएगी
प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने आगे बताया कि, यूनिवर्सिटी का उद्देश्य है की कोई भी योग्य और जरूरतमंद बच्चा फीस के कारण शिक्षा ग्रहण करने से वंचित ना रहे। दरअसल देखा गया है कि, छोटे व कच्चे कर्मचारियों के बच्चे काफी सृजनात्मक और कौशल युक्त होते हैं। उन्हें सही मार्गदर्शन की जरुरत होती है, ऐसे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में कोई सामाजिक अनावश्यक बाधा नहीं आनी चाहिए।
पाठकों को बता दें कि, गुरु जंभेश्वर (Haryana GJ University Free Education) महाराज के नाम पर स्थापित गुरु जंभेश्वर एंव विज्ञान प्रद्योगिकि विश्वविद्यालय इस दिशा में कदम उठा रहा है। इससे पहले भी विश्विद्यालय शोधार्थियों के लिए स्कॉलरशिप की संख्या और राशि दोगुना कर चुका है। यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने बताया है कि, एचकेआरएनएल कर्मचारियों के बच्चों की फीस इसी सत्र से माफ की जाएगी। यूनिवर्सिटी में यें आदेश जारी कर दिए गए हैं।