Good News : गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को अब सफर में राहत मिलने जा रही है, क्योंकि वॉल्वो बसों के किराए में कमी की गई है। पहले जहां चंडीगढ़ का किराया 800 रुपये था, अब इसे घटाकर 615 रुपये कर दिया गया है। इस कदम से यात्रियों की जेब पर असर कम होगा जो उनके लिए Good News है.
Bus रूट में भी बदलाव
बस रूट में भी बदलाव किया गया है। अधिकांश वॉल्वो बसें BS-4 इंजन की हैं, जिन्हें ग्रैप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू होने के बाद KMP रूट से चलाया जा रहा है। अब ये बसें बादली, राई, पानीपत, करनाल, पीपली, अंबाला कैंट, जीरकपुर होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेंगी। इस नए रूट से यात्रा समय में कमी आएगी और जाम की समस्या से भी बचा जा सकेगा। किराया घटाने के साथ ही केएमपी रूट पर स्टॉपेज भी तय किए गए हैं।
इसके अलावा, BS-4 इंजन की वजह से तीन बसों को चंडीगढ़ डिपो में भेजा गया है। रोडवेज डिपो के जीएम प्रदीप अहलावत के अनुसार, जब तक BS-6 इंजन वाली नई बसें नहीं आतीं, वॉल्वो बसें इसी रूट पर संचालित रहेंगी।
गुड़गांव से दादरी रूट पर Bus सर्विस फिर शुरू
लगभग छह महीने बाद गुड़गांव से दादरी रूट पर भी बस सेवा फिर से शुरू कर दी गई है। दादरी Roadways की रिसिप्ट न मिलने के कारण सेवा बंद थी। फिलहाल, दादरी के लिए एक Bus का संचालन किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिली है। रोडवेज डिपो के जीएम ने बताया कि भविष्य में नई बसें उपलब्ध होते ही अन्य रूटों पर भी सेवा शुरू की जाएगी, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।