Hardeep Singh Nijjar: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह की गोली मारकर हत्या, कनाडा में हुई वारदात

Hardeep Singh Nijjar: कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई है. बताया गया है कि उसकी गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस टारगेट शूटिंग में खालिस्तानी समर्थक निज्जर को कई गोलियां मारी गईं, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. हरदीप सिंह निज्जर भारतीय एजेंसियों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था. भारत में हिंसा और अपराध के कई मामलों में उसका नाम सामने आया था, जिसके बाद उसे वांटेड टेररिस्ट की लिस्ट में डाला गया था.
वांटेड लिस्ट में था शामिल
भारत सरकार की तरफ से हाल ही में जारी हुई एक लिस्ट में निज्जर का नाम भी शामिल किया गया था, इस लिस्ट में 40 अन्य आतंकियों के नाम भी थे. निज्जर पर पिछले साल यानी 2022 में पंजाब के जालंधर में एक हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. इस हत्याकांड के बाद उस पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) ने इस पूरे हत्याकांड को अंजाम तक पहुंचाया था. निज्जर इसी संगठन का मुखिया था.