accident
Haryana : पंचकुला के मोरनी में बच्चों से भरी एक स्कूल बस हुई हादसे का शिकार

PANCHKULA BREAKING……….MORNI MEIN SCHOOL BUS KE BRAKE FAIL……….BY UMANG SHEORAN
पंचकुला के मोरनी में बच्चों से भरी एक स्कूल बस हुई हादसे का शिकार।
स्कूल बस में बच्चे टिकर ताल घूमने के लिए आए थे।
बच्चों से भरी स्कूल बस मोरनी और टिक्कर ताल के रास्ते में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
मोरनी पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे।
हादसे में 5-6 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।
जिनको एम्बुलेंस की सहायता से पीएचसी मोरनी में इलाज के लिए पहुंचाया गया है।