Haryana Clerk protest : हरियाणा में लिपिक फिर से बड़े आंदोलन के मूड में, जींद में राज्य स्तरीय बैठक कर के बनाई रणनीति

Clin Bold News
2 Min Read
Haryana Clerk protest: Clerks in Haryana are again in the mood for a big movement, strategy was made by holding a state level meeting in Jind

18 फरवरी को करनाल में होना था राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

Haryana Clerk protest : हरियाणा में क्लर्क यानि लिपिक एक बार फिर से आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं। डेढ़ माह पहले लिपिकों की हड़ताल को सरकार ने आश्वासन देकर खत्म करवा दिया था लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हुई। सरकार द्वारा जारी किए गए 21700 के लैटर से भी क्लर्क काफी खफा नजर आ रहे हैं।

जींद में रविवार को क्लेरिकल वैलफेयर संगठन की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जींद जिला प्रधान सुशील लाठर (Clerk) ने की। सुशील लाठर ने बताया कि 18 फरवरी को करनाल में राज्य स्तरीय रोष प्रदर्शन करना था लेकिन करनाल में धारा 144 के चलते प्रशासन ने अनुमति नहीं दी, इसलिए कर्मचारियों में रोष है।

इसके अलावा सरकार ने 21700 बेसिक पे का जो पत्र आठ फरवरी को जारी किया, वह उनके साथ सरकार का धोखा और वायदाखिलाफी है। उनकी मांग पूरी नहीं की गई है। लिपिक वर्ग (Clerk) के साथ किए गए धोखे का सरकार को जवाब दिया जाएगा। इसे लेकर रणनीति बनाई जाएगी और बड़े आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा। बैठक में हरियाणा मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन के राज्य प्रधान देवेंद्र खूंगा, राजपाल दूहन, सुशील लाठर व योगेंद्र ने भी संबोधित किया।

ये भी पढ़ें :   Tahsildar transfer news : हरियाणा में जींद, सिरसा, फतेहाबाद समेत कई जिलों के तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के तबादले

 

 

Share This Article