जानिए किस प्रोजक्ट की मिली शुरूआत
Haryana development news : वीरवार को हरियाणा वासियों को 4200 करोड़ु रुपये की अलग-अलग परियोजनाओं की सौगातें मिली है। इन 4200 करोड़ रुपये से विकास के विभिन्न काम होंगे। लोकसभा चुनावों के बाद इन प्रोजक्ट पर काम शुरू हाे जाएगा। हरियाणा (Haryana development news) के पंचकूला में जल्द ही मेट्रो ट्रेनों की भी शुरूआत हो जाएगी।
रोडवेज बसों में 1000 किलोमीटर तक की फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी। सीएम मनोहर लाल ने इन प्रोजक्ट की पंचकूला से शुरूआत की।
इस दौरान सीएम ने कहा कि हरियाणा में 1 लाख रुपए तक की आय वाले परिवारों के सदस्य रोडवेज की सामान्य बसों में 1 हजार किलोमीटर निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। इसकी शुरुआत पंचकूला (Haryana development news) से कर दी गई है। इसमें 23 लाख परिवारों के 84 लाख लोगों को फायदा होगा। पहले चरण में 50 लाख कार्ड बनेंगे, जो गरीबों को दिए जाएंगे।
बस में यात्रा करते वक्त कंडक्टर कार्ड को स्वाइप करके लौटा देगा और उसके बाद टिकट देगा।
इससे पहले पंचकूला पहुंचे सीएम मनोहर लाल का स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने स्वागत किया। स्पीकर ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पंचकूला में अभूतपूर्व विकास हुआ है। आज विकसित पंचकूला बन चुका है, 5000 करोड़ के विकास प्रोजेक्ट पंचकूला में हो चुके हैं।
लोकसभा चुनाव के बाद हजारों करोड़ों की परियोजनाएं शुरू करेंगे
सीएम ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में कई नए प्रोजेक्ट के उद्घाटन किया, इन शिलान्यास प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी हम ही करेंगे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा (Haryana development news) के कार्यक्रम में कई मांगे आई हैं, गांव की गली से लेकर नेशनल हाईवे तक काम चल रहा है। मई-जून में हजारों करोड़ों की परियोजनाओं को समर्पित करेंगे। सीएम ने बताया कि 1612 प्रोजेक्ट पर 17203 करोड़ का खर्च आया है।
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हरियाणा के पास में लगता है। दिल्ली-NCR में लगातार विकास के काम हो रहे हैं। सीएम ने कहा कि अगले सत्र में भी लोगों के अधूरे कामों को पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि सदन में विपक्ष कह रहा था कि यह चुनावी बजट है, लेकिन यह चुनावी बजट नहीं है।
हरियाणा 8% विकास दर
CM ने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि पिछली सरकार में रीजनल लेवल पर काम होता था, हरियाणा का एक समान विकास (Haryana development news) हमारा उद्देश्य है। हमारे मॉडल को कई राज्य अपना रहे हैं। हिसार एयरपोर्ट जैसे आसपास के जिलों में भी विकास होंगे।
बीते 10 वर्षों में देश की विकास दर 6.7% चल रही है, इसमें अकेले हरियाणा की 8% विकास दर है। पंजाब के लोग भी मानते हैं कि हरियाणा उनसे आगे निकल गया है। कृषि क्षेत्र में जो हरियाणा में हो रहा है, वैसा पंजाब भी कर सकता है।