Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, अगले चार महीने में देगी 65 हजार नई नौकरियां, जाने पूरी खबर

Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत महेन्द्रगढ़ जिले के दौरें पर है।
इस दौरान वो क्षेत्र की जनता से सीधे रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके समाधान करने के निर्देश भी दे रहे हैं।
इसी कड़ी में सीएम आज महेंद्रगढ़ जिला के गांव नांगल सिरोही में जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से सीधा संवाद कर रहे थे।
मुख्यमंत्री का महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर पूर्व मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने पगड़ी बांधकर अभिनंदन किया।
नांगल सिरोही में नई CHC बिल्डिंग
सीएम मनोहर लाल ने जिला महेंद्रगढ़ के गांव नांगल सिरोही में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए गांव के पीएचसी के पुराने भवन में चल रही सीएचसी को नए भवन के साथ बनाने की घोषणा की।
इससे इस क्षेत्र व आस पास के क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
हरियाणा में 65 हजार नई नौकरी देंगे अगले 4 माह में
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार पढ़े- लिखे युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही हैं। अब तक सरकार की ओर से 1 लाख 4 हजार योग्य युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी दी जा चुकी है और आने वाले अगले 4 माह में ग्रुप C व D में 65 हजार नई नौकरी के द्वार युवाओं के लिए खुलने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा में युवाओं को व्यावसायिक, कौशल विकास पर केंद्रित शिक्षा दी जा रही है।
महेंद्रगढ़ से बुचौली सड़क का होगा नवीनीकरण
मुख्यमंत्री ने जन संवाद कार्यक्रम में ग्राम सरपंच बुचौली की मांग पर घोषणा करते हुए बताया कि महेंद्रगढ़ से बुचौली सड़क को पीडब्लूडी विभाग द्वारा मौजूदा 9 फुट से अपग्रेड करते हुए 18 फुट चौड़ा करते हुए नवीनीकरण किया जाएगा जिसके लिए 1 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
Read More: केंद्रीय कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले ! DA को लेकर आया बड़ा अपडेट, 31 मई को होगा ऐलान