हरियाणा

Haryana News: हरियाणा के पानीपत में 15 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या, पिता के लापता होने और लेनदारों के तानों से था परेशान

Haryana News: हरियाणा के पानीपत शहर में एक 15 वर्षीय 9वीं के छात्र ने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ये छात्र पिता के लापता होने और लेनदारों के घर पर आकर ताने देने से आहत था। इसी बात के चलते उसने घर पर ही फांसी लगा ली।

फंदे पर शव लटका देख दादा ने इसकी जानकारी पुलिस व अन्य परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

बता दें कि  लक्ष के पिता नमित पिछले 3 माह से बिना किसी को बताए संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। नमित का कुछ लोगों से लेना-देना है। उसके प्रिटंर के काम में उसे नुकसान हो गया था। इसके बाद से घर पर कुछ लोग आते थे, जोकि लेन-देने की बात पर अक्सर दो बात सुना कर जाते थे। हो सकता है कि लक्ष इसी बात से आहत हो। जिसके बाद उसने ये कदम उठाया।

ये भी पढ़ें:   Naveen naru arrested : हरियाणवी कलाकार नवीन नारु अरेस्ट, महिला सहयोगी से रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप
Back to top button