Haryana News: हरियाणा में बीजेपी की सरकार, जजपा सहयोगी; JJP के एक बड़े नेता ने इसे बताया सच्चाई

Haryana News: जनसंपर्क अभियान के तहत भिवानी जिले के बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे जननायक जनता पार्टी (JJP) के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गठबंधन की टीस महसूस करते हुए कहा कि आप डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को 46 सीटों के हिसाब से आजमा रहे हों लेकिन हमारे पास ताकत सिर्फ 10 सीटों की है। उन्होंने मुख्यमंत्री खट्टर का नाम लिए बगैर कहा कि किसी ने कहा था कि हरियाणा में भाजपा की सरकार है जबकि जजपा सिर्फ सहयोगी पार्टी है। यह बात 100 फीसदी सच है।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार में वो ठाठ नहीं है, जो चौधरी देवीलाल या फिर चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी के राज में होते थे। हमारी सत्ता में भागीदारी सिर्फ 20 प्रतिशत है। यदि आप सही मायने में सत्ता का सुख भोगना चाहते हैं तो दुष्यंत की झोली में 46 सीटें डालकर उन्हें हरियाणा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना होगा।
जजपा प्रधान महासचिव ने कहा कि दूसरी पार्टियों की भी पेंशन के मुद्दे पर यही कोशिश है कि इनको दबाया जाएं। उन्हें पता है कि यदि 5100 रूपए पेंशन हो गई तो फिर तुम्हें पूछने वाला कोई नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि दुष्यंत के पास जितनी कलम की ताकत है, वो उस हिसाब से काम कर रहा है। उसके मन में कोई खोट नहीं है।