Haryana News: दिल्ली आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, ISBT बस स्टैंड तक बसों का संचालन शुरू

Haryana News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। आज से हरियाणा और पंजाब से रोड़वेज बसों का संचालन दिल्ली कश्मीरी गेट बस स्टैंड तक शुरू हो गया है। बता दें कि बीते दिनों भारी बारिश और यमुना नदी का पानी ओवरफ्लो होने से कश्मीरी गेट ISBT बस स्टैंड पर जलभराव हो गया था, जिससे बसों का संचालन प्रभावित हुआ था।
आज से हरियाणा और पंजाब से आने वाली रोड़वेज बसों के आवागमन को ISBT बस स्टैंड तक हरी झंडी दिखा दी गई है। हालांकि मौसम विभाग ने आज से दिल्ली में 7 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है लेकिन बारिश से जलभराव जैसी स्थिति पैदा होने के बेहद कम आसार हैं।
इन राज्यों के लिए बहाल हुई बस सेवा
फिलहाल हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए बस सेवा बहाल की गई है। दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर सब-स्टेशन से सप्लाई में देरी हुई तो अतिरिक्त जनरेटर मंगाकर बस अड्डे का परिचालन शुरू किया जाएगा।
गौरतलब है कि सोमवार से ही रिंग रोड़ पर ट्रैफिक खुलते ही पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा रोड़वेज की कई बसों की आवाजाही बस अड्डे के बाहर से शुरू हो गई थी। पिछले 6 दिनों से कश्मीरी गेट बस अड्डा बंद होने की वजह से बसों का परिचालन ISBT आनंद विहार और सिंघु बॉर्डर पर शिफ्ट कर दिया गया था
वहीं भारी वाहनों की दिल्ली में एंट्री बैन कर दी गई थी। लेकिन यमुना नदी में वाटर लेवल कम होने पर भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध को हटा दिया गया है।
परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पानी और कीचड़ बस अड्डे में जगह-जगह भर गया था। इससे कचरा भी जमा हो गया है, जिसे डिस्पोज करने का काम बुधवार को पूरा कर लिया गया है। वहीं बसों का संचालन होने पर यात्रियों को बस स्टैंड पर आवागमन करने में परेशानी न हो, इसके लिए रास्तों की भी सफाई की गई है।