हरियाणा

Haryana News: हरियाणा सरकार ने बिजली डिफॉल्टरों को दी बड़ी राहत, अब इन परिवारों को नहीं देनी होगी जुर्माना राशि

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के अंत्योदय परिवारों को एक ओर बड़ी राहत देते हुए ऐसे परिवारों के बिजली संबंधी विवादों के निपटारे के लिए बड़ा निर्णय लिया है।

 

दरअसल एक लाख रुपए वार्षिक आय वाले अंत्योदय परिवारों, जो डिफॉल्ट हो गए या जिन पर जुर्माना लगाया गया है या उनके बिजली के कनेक्शन कट गए हैं, ऐसे परिवारों पर किसी प्रकार का जुर्माना नहीं लगेगा, इसे माफ कर दिया गया है।

 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा कि डिफॉल्ट राशि चाहे कितनी भी हो, ऐसे उपभोक्ताओं को केवल एक साल के औसतन बिल से अधिक राशि का भुगतान नहीं करना होगा, चाहे 10 साल का ही पेंडिंग बिल क्यों न हों।

 

150 यूनिट प्रति माह की औसत से उपभोक्ताओं को अधिकतम 3600 रुपये का ही भुगतान करना होगा। इस राशि में से 25 प्रतिशत राशि का अग्रिम भुगतान करने पर उनका कनेक्शन दोबारा जोड़ दिया जाएगा।

 

वहीं सीएम ने कहा कि पानी व बिजली लोगों का मूलभूत अधिकार है। इसलिए नागरिकों की सुविधा के लिए अनियमित कॉलोनियों, जिनमें पहले बिजली कनेक्शन नहीं दिए जाते थे, उनमें भी बिजली कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया है।  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कृषि ट्यूबवेलों के लिए किसान स्वैच्छिक रूप से अपना लोड बढ़ाने की घोषणा करें, इसके लिए वर्ष 2018 में आरंभ की गई योजना को पुनः चलाया जाए।

 

ये भी पढ़ें:   Haryana Pension Scheme: हरियाणा में अब इन लोगों को मिलेगी 3000 रूपए पेंशन, देखिए पूरी जानकारी

अगर कोई किसान आवश्यकतानुसार बड़ी मोटर लगाना चाहता है, तो उसे अब स्वैच्छिक लोड घोषित करना होगा, जिसके बाद लोड को बढ़ा दिया जाएगा। अब किसानों को लोड बढ़वाने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को सूक्ष्म सिंचाई योजना अपनाने के लिए प्रेरित किया जाये। इसलिए किसान हित में योजना जरूरी है। सौर ऊर्जा व सूक्ष्म सिंचाई को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

सीएम ने कहा कि नए कनेक्शन जारी करने के लिए कॉल सेंटर या हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था की जानी चाहिए। जैसे ही उपभोक्ता कनेक्शन के लिए आवेदन करता है, उसके मोबाइल पर संदेश जाना चाहिए कि किस दिन उसे कनेक्शन व मीटर मिलेगा।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए बिजली पंचायतों का आयोजन किया जाना चाहिए। बिजली बिलों में त्रुटियां व अन्य शिकायतों का समाधान किया जाना चाहिए।

Vikas Malik

मेरा नाम विकास मलिक है। मैं पिछले 16 साल से पत्रकारिता में हूं। मेरी सेवाएं इंडिया न्यूज, इंडिया न्यूज हरियाणा, साधना न्यूज, एमएचवन न्यूज, साधना न्यूज हरियाणा, डीएन कॉलेज हिसार, खबरें अभी तक, चैनल वन न्यूज, न्यूज नेशन, माखन लाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी, नोएडा कैंपस, एएनबी न्यूज, लिविंग इंडिया न्यूज, टीवी हिंदुस्तान, युवा हरियाणा पर दी हैं। मेरा पत्रकारिता में चैनल हेड से लेकर सभी डिपार्टमेंट के अनुभव है।
Back to top button