
Haryana News : हांसी विधायक विनोद भयाना ने कहा कि हांसी शहर में कई ऐतिहासिक व पर्यटन स्थल है। हम सब की यह जीमेवरी बनती है की सभी मिलकर शहर को साफ रखे क्योंकि यहां पर्यटन की भी काफी संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा की काफी जगह बने हुए अवैध कचरा प्वाइंट को खत्म किया जाएगा। इसके साथ कहा की शहर की साफ सफाई व्यवस्था में सुधार लाने की काफी आवश्यकता है।
हांसी के विधायक विनोद भयाना ने शुक्रवार को सड़क पर स्वच्छता ही सेवा, गंदगी जानलेवा अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ नगर परिषद के चेयरमैन प्रवीण एलावादी ,वाइस चेयरमैन अनिल बंसल, एसडीएम मोहित महराणा , सहित कई नगर पार्षद भी अभियान में शामिल हुए। विधायक विनोद भयाना ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत रोजाना दो सड़कों की सफाई करवाई जाएगी। विधायक ने लोगों से निवेदन किया कि कूड़ा करकट सड़कों पर न डालें। पशु चारे को सड़कों के आसपास न डालें। सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं के प्रबंधन के लिएउचित कदम उठाए जाएंगे। पशुओं को चारा डालने के लिए भी कोई वैकल्पिक व्यवस्था करवाई जाएगी। उन्होंने एसडीएम मोहित महराणा को निर्देश दिए।