हरियाणा

Haryana News: हरियाणा के लापता फौजी का 20 दिनों से नहीं कोई सुराग, परिवार का बुरा हाल, जानें पूरी खबर

Haryana News: हरियाणा के चरखी दादरी के रावलधी गांव के रहने वाले फौजी के लापता हो जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। बार्डर पर देश की रक्षा करते हुए करीब 20 दिन से फौजी युद्धवीर सिंह ड्यूटी से गायब हो गया है। परिजनों का आरोप है कि गायब फौजी की तलाश में थानों व अधिकारियों के चक्कर काटने पर मजबूर हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

बता दें कि गांव रावलधी निवासी 34 वर्षीय युद्धवीर सिंह अरुणाचल प्रदेश के टेंगा में हवलदार के पद पर तैनात है। गत 24 जून को घर पर जब से सेना की तरफ उनके लापता होने की खबर दी गई है तब से उनके घर में मातम का माहौल छाया हुआ है। बूढ़ी मां और पत्नी के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सेना की तरफ इनके परिवार वालों को बताया गया है कि सर्च ऑपरेशन जारी है और जल्द ही इनको ढूंढ लिया जाएगा।

20 दिन से कोई सुराग नहीं

लेकिन 20 दिन का समय बीत जाने के बाद भी अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। पति के लापता होने की सूचना के बाद से पत्नी सोनल और उनकी माता का रो-रोकर बुरा हाल है। हवलदार युद्धवीर सिंह की पत्नी अपने दो साल के बेटे व 8 साल की बच्ची के अलावा बूढ़ी सास के साथ उनके घर लौटने का इंतजार कर ही है।

ये भी पढ़ें:   Naveen naru arrested : हरियाणवी कलाकार नवीन नारु अरेस्ट, महिला सहयोगी से रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप

 

कमांडिंग ऑफिसर ने दी लापता होने की सूचन

फौजी की पत्नी सोनल ने बताया कि 24 जून को उसकी युद्धवीर सिंह से फोन पर बात हुई थी। उसके बाद से ही फोन बंद आ रहा था। कमांडिंग ऑफिसर द्वारा घर पर फोन के माध्यम से जानकारी दी गई कि उनके पति अरुणाचल प्रदेश के टेंगा में फायरिंग प्रशिक्षण पर जाने की तैयारी थी। इसी दौरान वह रहस्यमय हालातों में गायब हो गया और ड्यूटी पर वापस नहीं लौटे हैं।

Back to top button