हरियाणा

Haryana News: हरियाणा में सोनाली मर्डर केस में PA को मिली जमानत, आखिरकार जेल से बाहर आएगा सुधीर सांगवान

Haryana News: हरियाणा में बीजेपी नेता सोनाली मर्डर केस के आरोपी और उसके पीए सुधीर सांगवान को कोर्ट से जमानत मिल गई है। कोर्ट से जमानत मिलने की पुष्टि उनके वकील अमित जुगलान ने की है।
वहीं वकील अमित जुगलान का कहना है कि सुधीर सांगवान कोर्ट के आदेश पर गोवा स्टेट नहीं छोड़ेगे। हर सप्ताह वे संबंधित थाने में जाकर हाजिरी लगाएंगे। कोर्ट ने करीब एक लाख के मुचलके पर जमानत दी है। सुधीर को 25 अगस्त 2022 को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

अब वह करीब दस महीने बाद जेल से रिहा होगा। सुखविंदर के बाद अब सुधीर भी जेल से बाहर आ जाएगा। बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के मर्डर के आरोपी सुधीर सांगवान को पहले NDPS केस में जमानत मिली हुई थी। उस केस में अब सुधीर सांगवान ने जमानत के लिए जो श्योरिटी जमा करवाई थी, उस पर स्थानीय जमानती ने ऑनलाइन लोन ले लिया।

कोर्ट ने सुधीर सांगवान को नोटिस जारी किया है कि क्यों ना तुम्हारी जमानत रद्द कर दी जाए। इस मामले पर सुनवाई 27 जून को होगी। सुधीर ने अपनी जमानत के लिए स्थानीय जमानती लिया था। साथ ही 50 हजार रुपये की एफडी कोर्ट में मुचलके के तौर पर जमा करवाई थी।

ये भी पढ़ें:   News of the day : गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी- 13 दिसंबर को संसद भवन पर करेंगे हमला, दिल्ली बनेगा पाकिस्तान

लेकिन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की डोना पाउला ब्रांच ने कोर्ट को बताया कि जमानती ने 50 हजार की एफडी पर 45000 रुपये का ऑनलाइन लोन ले लिया। जिस पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए सुधीर सांगवान को शोकॉज नोटिस जारी कर दिया।

आपको बता दें कि सोनाली फोगाट का 22- 23 अगस्त को गोवा में मर्डर हो गया। उस समय गोवा में उसके साथ उसका पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर था। सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर और सुखविंदर ने उसका मर्डर किया है। सुधीर सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता है।

Vikas Malik

मेरा नाम विकास मलिक है। मैं पिछले 16 साल से पत्रकारिता में हूं। मेरी सेवाएं इंडिया न्यूज, इंडिया न्यूज हरियाणा, साधना न्यूज, एमएचवन न्यूज, साधना न्यूज हरियाणा, डीएन कॉलेज हिसार, खबरें अभी तक, चैनल वन न्यूज, न्यूज नेशन, माखन लाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी, नोएडा कैंपस, एएनबी न्यूज, लिविंग इंडिया न्यूज, टीवी हिंदुस्तान, युवा हरियाणा पर दी हैं। मेरा पत्रकारिता में चैनल हेड से लेकर सभी डिपार्टमेंट के अनुभव है।
Back to top button