Haryana News: हरियाणा की जनता को मिली बड़ी सौगात, हरियाणा में बनेंगे 22 मेट्रो स्टेशन, देखे लिस्ट

Haryana News:दिल्ली के बाद हरियाणा में भी सड़को की तरह अब मेट्रो का जाल बिछाना कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगा. क्योंकि हरियाणा में अब नए 22 मेट्रो स्टेशन बनने वाले हैं और वह सीधे दिल्ली से जुड़ेंगे, इसके जोड़ने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी और काफी फायदा होगा.
दिल्ली मेट्रो के चरण-IV में प्रस्तावित रिठाला-बवाना-नरेला कॉरिडोर को हरियाणा के कुंडली तक विस्तारित करने की योजना है। इससे गुरुग्राम, बल्लभगढ़ और फरीदाबाद की तरह हरियाणा का यह हिस्सा भी मेट्रो लाइन के जरिए दिल्ली से सीधे जुड़ सकेगा।
अगर इस प्रस्ताव को केंद्र और राज्य सरकार से मंजूरी मिल जाती है तो यह दिल्ली मेट्रो की चौथी ऐसी लाइन बन जाएगी, जो दिल्ली से हरियाणा तक फैलेगी। नई योजना के मुताबिक, डीएमआरसी जल्द ही मेट्रो लाइन के एलाइनमेंट में जरूरी बदलाव कर केंद्र सरकार और दोनों राज्यों की सरकारों को नई DPR सौंपेगी।
रेडलाइन को कुंडली तक बढ़ाया जाएगा
DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल के मुताबिक, गाजियाबाद के शहीद स्थल से रिठाला तक रेडलाइन को रिठाला से आगे नरेला तक बढ़ाने की योजना थी। लेकिन अब इस कॉरिडोर को कुंडली तक बढ़ाने की योजना है. अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई तो यह दिल्ली मेट्रो का पहला कॉरिडोर बन जाएगा, जो एक तरफ UP तो दूसरी तरफ हरियाणा से जुड़ेगा।
22 नए मेट्रो स्टेशन
अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई तो 22 नए मेट्रो स्टेशनों के साथ यह कॉरिडोर 27.319 KM लंबा हो जाएगा। इसका 26.339 किमी लंबा हिस्सा ऊंचा होगा और केवल 890 मीटर सतह पर होगा। इस कॉरिडोर के 22 में से 21 स्टेशन एलिवेटेड भी होंगे।