Haryana News :हरियाणा में लव मैरिज करने वाला युवक फरार, 10 दिन पहले की थी लव मैरिज

हरियाणा के भिवानी जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर करीब दस दिन पहले अपनी प्रेमिका से लव मैरिज करने वाला युवक अपनी प्रेमिका को रामलीला में छोड़कर फरार हो गया है। इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है।
जानकारी के मुताबिक जींद जिले गांव घसो कलां की रहने वाली पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि करीब 6 महीने पहले उसकी पहचान गांव देवसर जिला भिवानी निवासी मनजीत के साथ हुई थी। वह दोनों हिसार की डिफेंस कॉलोनी में रेंट पर दोनों लिव इन में रहते थे। इसके बाद दोनों ने लव मैरिज कर ली। दोनों वहां खुशी से रह रहे थे। किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी।
युवक शनिवार रात अपनी पत्नी व पड़ोस के दो बच्चों को लेकर पुराना गवर्नमेंट कालेज ग्राउंड रामलीला दिखाने आया था। इस दौरान उसके पति पास किसी का फोन आया। बच्चों ने पॉपकॉर्न मांगी तो वह उनके लिए पॉपकॉर्न लेने के लिए चला गया, लेकिन इसके बाद वापस नहीं आया।
महिला ने बताया कि 10 दिन पहले शादी हुई थी। हम दोनों के बीच बहुत प्यार था। हमारे बीच किसी प्रकार की तकरार भी नहीं हुई थी, लेकिन वह धोखा देकर फरार हो गया। महिला की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज मनजीत की तलाश में जुटी हुई है।