हरियाणा

Haryana scam : हरियाणा का एक ऐसा घोटाला, जिसकी 17 एक्सईन कर रहे जांच

Haryana scam : 35 करोड़ के घोटले के लिए सभी जिलों के एक्सईएन की लगाई ड्यूटी

Haryana scam : हरियाणा के एक नगर पालिका में विकास कार्यों में हुए घोटाले की जांच के लिए सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। जींद जिले के सफीदों नगर पालिका के पिछले कार्यकाल के दौरान तथाकथित 35 करोड़ रुपये का घोटाले की आरोप लगे थे। इसकी शिकायत लगातार सरकार के पास पहुंच रही थी।

सरकार ने इस घोटाले की जांच के लिए कदम भी बड़ा उठाया है और इस पूरे प्रकण की जांच के लिए प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय के 17 एक्सईन की ड्यूटी लगा दी । सरकार के आदेश पर टीम ने इसकी जांच भी शुरू कर दी। 17 एक्सईएन वाली टीम सफीदों नगर पालिका क्षेत्र में हुए 260 विकास कार्यों में अलग.अलग स्थानों पर मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

नगर निगम रोहतक के एक्सईएन मनदीप धनखड़ और नगर परिषद भिवानी के एक्सईएन जसवंत सिंह ने सफीदों शहर के मकबरा पीर व अन्य स्थानों पर जाकर गलियों और नालों की जांच की। जांच में विशेष रूप से देखा जा रहा है कि क्या मौके पर विकास कार्य हुए हैं या नहीं। साथ ही उन विकास कार्यों की पैमाइश भी की जा रही है।

35 करोड़ रुपये के विकास कार्यों में घोटाला है या नहींए उसकी रिपोर्ट तैयार करके 17 एक्सईन ने 10 नवंबर तक सौंपनी थी। लेकिन त्योहारों की छुट्टियों व अन्य कार्यों के चलते अब तक सौंपी नहीं जा सकी थी। अब जल्द ही इसी माह में रिपोर्ट सौंपने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें:   Naveen naru arrested : हरियाणवी कलाकार नवीन नारु अरेस्ट, महिला सहयोगी से रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप

इस संबंध में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक ने 20 अक्टूबर को पत्र लिखकर आदेश जारी किए थे कि सभी 17 एक्सईएन नगरपालिका के अधीन जनवरी 2016 से जून 2021 तक हुए करीब 260 विकास कार्यों की जांच करें। अधिकारियों को आदेश हैं कि सभी अधिकारी इन कार्यों के संबंध में नगरपालिका की फाइलों की जांच करें और मौके पर कार्यों का निरीक्षण करें।

इन एक्सईएन को सौंपी गई है जांच

Haryana scam : नगर परिषद झज्जर के एक्सईन मनजीत दहिया, नगर निगम रोहतक के एक्सईएन मनदीप धनखड़, नगर निगम यमुनानगर के एक्सईएन विकास धीमान, नगर निगम हिसार के एक्सईएन संदीप धूंधवाल, नगर परिषद गोहाना के एक्सईएन नवीन कुमार, नगर परिषद फरीदाबाद के एक्सईएन अमित कौशिक, नगर परिषद नूंह के एक्सईएन सुमित नांदल, नगर परिषद हांसी के एक्सईएन जयवीर, नगर परिषद थानेसर के एक्सईएन सुरेंद्र सिंह,

नगर परिषद टोहाना के एक्सईएन अंकित वशिष्ठ, नगर परिषद नारनौल के एक्सईएन सुंदर श्योराण, नगर परिषद पंचकूला के एक्सईएन अजय पंघाल, नगर निगम सोनीपत के एक्सईएन निजेश कुमार, नगर परिषद चरखी दादरी के एक्सईएन प्रवीन कुमार, नगर निगम करनाल की एक्सईएन मोनिका, नगर परिषद भिवानी के एक्सईएन जसवंत सिंह व नगर निगम पानीपत के एक्सईएन प्रदीप कल्याण अपने-अपने शेड्यूल के मुताबिक सारे मामले की जांच करेंगे।

ये भी पढ़ें:   Naveen naru arrested : हरियाणवी कलाकार नवीन नारु अरेस्ट, महिला सहयोगी से रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप

जांच के लिए भाजपा के नेता ने किया था आमरण अनशन

Haryana scam : भाजपा नेता एवं समाजसेवी रामदास प्रजापत ने विकास कार्यों में घोटाले के आरोप लगाते हुए अग्रसेन चौक पर आमरण अनशन शुरू किया था। जिसमें जांच की मांग और सम्मिलित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। वहीं पूर्व पार्षद प्रवीन बंसल व आरटीआइ कार्यकर्त्ता प्रदीप गर्ग ने भी आरटीआइ से जानकारियां प्राप्त करके घोटाले की शिकायतें की थी।

जिनके आरोप थे कि नगरपालिका अधिकारियोंए कर्मचारियों व ठेकदारों ने मिलीभगत करके भारी गोलमाल किया। सफीदों में जितने भी गलियोंए नाले.नालियों के कार्य हुएए उमें भारी धांधली हुई और सरकारी पैसे की बंदरबांट हुई। खानसर चौक पर गिरे स्वागत द्वारए रामसर पार्क के मिट्टी घोटाले, रामसर पार्क के उजाड़नेए पुरानी अनाज मंडी की सही सड़कों को उखाड़कर दोबारा बनानेए पुरानी अनाज मंडी में बने दो स्वागत द्वारों की बनावटए भूमिगत नाले.नालियोंए सरला कन्या महाविद्यालय के सामने सड़क से तीन फीट ऊंचाई पर बने नाले की भी जांच की मांग की थी। Haryana scam

 

Back to top button