Haryana Weather: हरियाणा के रोहतक, हिसार, भिवानी समेत कई हिस्सों में होगी बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

Haryana Weather: हरियाणा में मौसम विभाग ने लेटेस्ट पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके मुताबिक प्रदेश के 12 से अधिक जिलों में अगले कुछ घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। हरियाणा में मौसम विभाग ने 5 दिन का येलो अलर्ट जारी किया है।
IMD ने 19 जुलाई तक मौसम का जो पूर्वानुमान जारी किया है उसमें प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। IMD चंडीगढ़ ने बताया कि अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में किसी तरह का बदलाव नहीं होने वाला। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में गरज चमक की संभावना हैं और अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हो सकती है।
- अगले 3 घंटे में यहा होगी बारिश
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
हकृवि -भारत मौसम विज्ञान विभाग :अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान : 18.07.2023 @ सुबह 6.10 बजे जारी –अगले तीन घण्टों के दौरान हरियाणा के तावडू, गुरुग्राम, नारनौल, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, चरखीदादरी , बावल, रेवाडी , पटौदी , कोसली, मातनहेल, झज्जर, बहादरगढ़ , फिरोजपुर झीरका, पुन्हाना, होडल, हथीन , ऩूह, पलवल, बल्लभगढ़, सोहना, नांगल चौधरी , तोशाम, मातनहेल, बेरी, रोहतक, बवानीखेड़ा हांसी, हिसार, नारनौंद रादौर, महम, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, असध , कैथल, नरवाना, कलायत, अबाला, कालका, बराडा , जगाधरी , छछरौली, नारायणगढ़, पचकुला ब्लाकों व आसपास के क्षेत्रों में हवायों व गरज-चमक के साथ कहीं- कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना बन रही है।